पूड़ी-बुनिया गाने में रितेश पांडे की प्रेमिका की शादी किसी और से हो रही है. ऐसे में उनका दिल टूट जाता है और वो उस लड़की के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए रो पड़ते हैं. गाना कई लोगों को अपनी दास्तान लग रहा है इसलिए यह दिलों को कनेक्ट कर रहा है. गाने में सुपरस्टार रितेश पांडे का लुक और इनकी परफॉर्मेंस देखने लायक है.
'पूड़ी बुनिया' को रितेश पांडे ने गाया है जबकि इसको लिखा है विशाल भारती ने. इसका संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है जबकि इसके डायरेक्टर सुशांत सिंह हैं. इसके म्यूज़िक कम्पोज़र विशाल भारती और शुभम तिवारी हैं।
रितेश पांडे इस सुपर सांग की सफलता से बेहद एक्साइटेड हैं. रितेश पांडे ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार इस गाने के कॉन्सेप्ट और इसकी स्टोरी के बारे में सुना तो वो सांग करने के लिए उत्साहित हो गए थे. पूड़ी बुनिया इस लगन के सीजन में लगन स्पेशल लोकगीत है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. रितेश पांडेय ने गाने की सफलता के लिए सबको धन्यवाद किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 15:00 IST