रितेश पांडेय का भोजपुरी गाना 'लवंडिया लंदन से लाएँगे' वायरल, ऐसा क्या है जो देखा गया डेढ़ करोड़ से ज्यादा

भोजपुरी गायकी में रितेश पांडेय (Ritesh Pandey Bhojpuri) काफी पॉपुलर हैं. उनके कई गाने सुपर डुपर हिट हो चुके हैं. चाहे वो 'हैलो कौन (Hello Kaun)' हो या फिर 'चुनरी झलकउआ (Chunari Jhalkaua)'. अब उनका एक और गाना 'लवंडिया लंदन से लाएँगे (Lavandiya London Se)' वायरल हो रहा है. देखें...
- News18Hindi
- Last Updated: March 1, 2021, 9:59 PM IST
VIDEO | लवंडिया लंदन से लाएँगे | #Ritesh Pandey | Lavandiya London Se | भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और जानेमाने सिंगर रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) एक से बढकर एक सुपरहिट सॉन्ग गाते हैं, जो खूब ट्रेंड करते हैं. चाहे वो 'चुनरी झलकउआ (Chunari Jhalkaua)' गाना हो या फिर 'हैलो कौन (Hello Kaun)', इन गानों का हर कोई पसंद करता है. शायद यही वजह है कि रितेश पांडेय का कोई भी सॉन्ग जैसे ही रिलीज होता है, वह कुछ देर में वायरल हो जाता है. रितेश पांडेय का ऐसा ही एक जबर्दस्त गाना 'लवंडिया लंदन से लाएँगे (Lavandiya London Se)' इन दिनों खूब देखा जा रहा है.
भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय का यह गाना यूं तो न्यू ईयर के मौके पर रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी यह लोगों को पसंद आ रहा है. शायद यही वजह है कि इस गाने को अब तक 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को आरएस प्रितम (R S Preetam) ने लिखा है, जबकि म्यूजिक आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने दिया है. वहीं, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा तथा वीडियो डायरेक्टर लवकेश विश्वकर्मा हैं. इस वीडियो को यूट्यूब (Youtube) पर डेढ़ लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है.
फैन्स कर रहे दमदार कमेंट्स
रितेश पांडेय की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. 2 महीने से लगातार इस गाने पर उनके फैन्स के कमेंट्स आ रहे हैं. अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं. रितेश पांडेय के फैन शुभम ओझा नाम अपने कमेंट में लिखा है कि इंडस्ट्री में रितेश पांडेय बेस्ट सिंगर है, यह गाना भी जबरदस्त है, चंदन साहु नाम के यूजर ने लिखा, 'रितेश पांडेय ने क्या गाना गाया है, इस गाने को सुनकर मजा आ गया.' आशीष नाम के यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है कि इस गाने को सुनकर मजा आ गया, उम्मीद है जल्द ही रितेश पांडेय का ऐसा ही एक और जबर्दस्त गाना जल्द रिलीज होगा.
भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय का यह गाना यूं तो न्यू ईयर के मौके पर रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी यह लोगों को पसंद आ रहा है. शायद यही वजह है कि इस गाने को अब तक 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को आरएस प्रितम (R S Preetam) ने लिखा है, जबकि म्यूजिक आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने दिया है. वहीं, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा तथा वीडियो डायरेक्टर लवकेश विश्वकर्मा हैं. इस वीडियो को यूट्यूब (Youtube) पर डेढ़ लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है.
