Advertisement

'किलविश' की कैद में फंसी लैला, 'शक्तिमान' बनकर बचाने पहुंचे रितेश पांडे, Nostalgia से भरपूर सिंगर का नया गाना

Written by:
Last Updated:

Ritesh Pandey Shaktiman Song: रितेश पांडे और शिल्पी राज की खूबसूरत आवाज में नया गाना हाल में लॉन्च हुआ. इस गाने में डिंपल सिंह भी हैं. रितेश को शक्तिमान के गेटअप में देखा जा सकता है. यह गाना नॉस्टालजिक है. इसकी धुन पर नाचने के साथ-साथ आप अपनी बचपन की यादों में भी खो जाएंगे.

Song: 'किलविश' की कैद में फंसी लैला, 'शक्तिमान' बनकर बचाने पहुंचे रितेश पांडेशक्तिमान के लुक में रितेश पांडे. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मुंबई.Ritesh Pandey Shilpi Raj Shaktiman Song: रितेश पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन सिंगर्स और एक्टर्स में एक हैं. उनका नया गाना इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. भोजपुरिया जवार के बीच इसे खूब पसंद भी किया जा रहे हैं. खास बात इस गाने को नॉस्टालजिक फील कराने के लिए एक सुपरहिट टीवी शो से कनेक्ट किया गया है. ये इस खबर की फोटो देखकर आप समझ ही गए होंगे. गाने में रितेश पांडे शक्तिमान के गेटअप में हैं. गाने का नाम भी ‘शक्तिमान’ है. इस गाने आप खूब एन्जॉय करने वाले हैं.

‘शक्तिमान’ गाने में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के साथ डिंपल सिंह ने परफॉर्म किया है. जबकि गाना खुद रितेश और शिल्पी राज ने गाया है. दोनों की जुगलबंदी में बने गाने हमेशा ही सुपरहिट होते हैं. ऐसा ही यह गाना है. रितेश और शिल्पी का यह गाना 24 मई को यूट्यूब चैनल सूर्या प्रोडक्शन हाउस पर लॉन्च हुआ था. गाने को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
रितेश पांडे और शिल्पी राज की इस एल्बम का नाम शक्तिमान है. इसके बोल प्रभु विष्णुपुरी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है. नयन मौर्या ने इसे डायरेक्ट किया है. गाने की कोरियाग्राफी असलमान खान ने की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. गाने की परिकल्पना छोटन पांडे ने की है. गाने को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

गाना सुन बचपन में खो जाएंगे आप

म्यूजिक के साथ-साथ नॉस्टालजिक का जो तड़का उन्होंने गाने में लगाया है, वह वाकई काबिले तारीफ है. रितेश पांडे शक्तिमान के गेटअप में जंच रहे हैं. गाने के बोल आपको फीलिंग देने के साथ-साथ हंसने पर मजबूर कर देंगे. इसका पिक्चराइजेशन अच्छा हुआ है. इसे सिर्फ यूट्यूब पर ही नहीं, अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर भी खूब सुना और देखा जा रहा है.

About the Author

Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Song: 'किलविश' की कैद में फंसी लैला, 'शक्तिमान' बनकर बचाने पहुंचे रितेश पांडे
और पढ़ें