भोजपुरी (Bhojpuri) के 'देसी स्टार' समर सिंह (Desi Star Samar Singh) के गाने यूट्यूब पर आजकल मिलियन में व्यूज लेकर आ रहे हैं. समर सिंह (Samar Singh) का एक और सॉन्ग 'लाते लाते मरले सजनवा' (Late Late Marle Sajanwa) को यूटयूब पर खूब व्यूज मिल रहे हैं. समर सिंह के इस लोक गीत को कुछ ही घन्टे में काफी लोगों ने देखा और पसन्द किया है. जिसके लिए समर सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा किया है.
समर सिंह द्वारा गाया गया यह गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने के लिरिक्स प्रभु विष्णुपुरी ने लिखे हैं और इस गाने का म्यूजिक विकाश यादव ने दिया है. इस गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 'लाते लाते मरले सजनवा' गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इस गाने को यूट्यूब पर बार-बार सुन रहे हैं और इस गाने को शेयर भी कर रहे हैं. अभी इसका केवल ऑडियो आउट किया गया है जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज किया जाएगा.
इस गीत के बोल बेहद प्यारे लिखे गए हैं. समर सिंह इसमें गाते हैं- 'लाते लाते मरले सजनवा, एगो चुम्मा करनवा'. इस मस्ती भरे सॉन्ग को दर्शक बेहद एन्जॉय कर रहे हैं. समर सिंह द्वारा देसी स्टाइल में गाए हुए इस सॉन्ग को लोग खूब देख रहे हैं. ये गाना लोगों को कनेक्ट कर रहा है. समर सिंह ने इस विशेष गीत में भी अपने देसीपन को बरकरार रखा है और यही वजह है कि दर्शक इसे खूब सराह रहे हैं. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के हालात में समर सिंह का यह गाना लोगों का तनाव कम करने का काम कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 16:04 IST