Viral Video: शिल्पी राघवानी ने पहले लचकाई कमर फिर मारी आंख, फैंस हुए कायल
भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो एलबम्स में तो अपनी अदाएं दिखाती ही हैं साथ ही इंस्टाग्राम पर भी सिजलिंग अदाएं दिखाने से पीछे नहीं रहती हैं. उनकी हर अदा कातिल है, जो अक्सर फैंस को दीवाना बना देती है. ऐसे में अब एक बार फिर से उन्होंने अपने हुस्न के जलवे से लोगों को दीवाना ही बना दिया है. उन्होंने नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के गाने पर कमाल के डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस दिखाए हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
शिल्पी राघवानी ने अपना डांस वीडियो (Shilpi Raghwani Dance Video) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्हें पीले कलर के लहंगे और पिंक दुपट्टे के साथ देखा जा सकता है. उन्होंने काले रंग का ब्लाउज कैरी भी किया है. इसमें उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. शिल्पी ने मांग में सिंदूर लगाए, बालों में गजरा, नेकलेस और ऑरेंज कलर की हल्की लिपस्टिक लगाकर लुक को कंप्लीट किया है साथ ही मेकअप भी किया है. इसमें उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. लोग इनके वीडियो पर कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पी सिंगर नीलकमल सिंह के गाने ‘पोन कइला पे काट देलु’ (Phone Kaila Pe Kat Debelu) पर शानदार एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स दिखाए हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
अगर शिल्पी के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘जियो गोपालगंज क्वीन… हिला देलु’. दूसरे ने लिखा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट मशीन हो’. तीसरे ने लिखा, ‘इतना गोरे तो इंग्लैंड वाले भी नही हैं यार’. वहीं, एक ने उनके मांग में सिंदूर देख कमेंट किया कि ‘शादी हो गई है?’. हालांकि, शिल्पी की ओर इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. भोजपुरी एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘एक्सप्रेशंस उफ्फ्फ्फ’. इनके वीडियो को 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
गोपालगंज की क्वीन हैं शिल्पी
अब अगर भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘पोन कइला पे काट देलु’ की बात की जाए तो इसे नीलकमल सिंह के साथ प्रिया सिंह पीएस ने गाया है. दोनों की आवाज में इसे काफी पसंद किया गया है. अब इसी गाने पर एक्ट्रेस ने अपने कमाल के डांस मूव्स दिखाए हैं. इसके साथ ही शिल्पी राघवानी के बारे में बात की जाए तो वो इंडस्ट्री में पवन सिंह, अंकुश राजा, खेसारी लाल यादव जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. वो गोपालगंज की रहने वाली हैं और लोग उन्हें गोपालगंज क्वीन भी कहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Videos, Neelkamal Singh
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण