भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर है. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं और वो उनके सॉन्ग्स ने धमाल भी मचाया है. ट्रेंडिंग स्टार के गाने यूट्यूब पर छाए रहते हैं. अब उनके चार वीडियो सॉन्ग्स (Shilpi Raj Songs) ने 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसका दुबई में सेलिब्रेशन किया गया है. इसमें ‘गरइया मछरी’, ‘गोदनवा’, ‘राजा जी खून कई द’, ‘रेलिया रे’ गाने हैं, जो 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इन दिनों शिल्पी राज भोजपुरी फिल्म ‘पंख’ (Pankh) के शूट के लिए दुबई गई हुई हैं.
गाने के 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करने की खुशी में मेकर रत्नाकर कुमार, शिल्पी राज समेत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की टीम ने दुबई में सेलिब्रेशन किया है. इस सक्सेस पार्टी का वीडियो भी रत्नाकर कुमार ने इस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें शिल्पी को 100 मिलियन का केक काटते हुए देखा जा सकता है. इस मौके पर निर्माता रत्नाकर कुमार, अभिनेता संजय पांडेय, सिंगर शिल्पी राज, सिंगर-एक्टर विजय चौहान, कुलदीप श्रीवास्तव, श्वेता महारा, माही श्रीवास्तव, आयशा कश्यप, पराग पाटिल, रोहित सिंह मटरू, कुंदन भारद्वाज, डब्ल्यूडब्ल्यूआर प्रवक्ता ब्रजेश मेहर, वेद शर्मा, निर्देशक सुमित भारद्वाज, आरआर प्रिंस, गोल्डी-बॉबी, उपेंद्र सिरसट (राजेश), अमित सिन्हा, मनोज सिंह, ओमप्रकाश, लोकेश मिश्रा, बिकेश मिश्रा सहित कई अन्य लोग शामिल हुए.
View this post on Instagram
इस मौके पर सभी ने शिल्पी राज के साथ मिलकर सभी चारों गानों को गाया साथ ही खूब डांस और मौज मस्ती की. इस खुशी के पल को शेय करते हुए निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘शिल्पी राज एक ऐसी फीमेल सिंगर हैं, जिनके गानें इंडिया एंड ग्लोबल टॉप चार्ट में अपनी पकड़ बनाए रहते हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात हैं.’ वो अभी दुबई में ही रहेंगी फिल्म ‘पंख’ की शूटिंग चालू है. शिल्पी फिल्म के लिए अपने गानों को तैयार कर रही हैं.
इस अवसर पर शिल्पी राज ने कहा कि ‘सभी दर्शकों व डब्ल्यूडब्ल्यूआर की पूरी टीम का धन्यवाद करती हूं कि ये आप सब का ही सपोर्ट है जो आज हमारे गानें 100 मिलियन का जादुई आंकड़ा पार कर पाए हैं. ये आपका ही प्यार और विश्वास है कि हमारे गानें आप लोगों को पसंद आते है. ऐसे ही प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें, जिससे हमें और बेहतर गानें बनाने की प्रेरणा मिले.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri holi songs, Shilpi Raj