ये भक्ति गीत दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) शिल्पी राज (Shilpi Raj) और गुंजन सिंह दोनों के गाने इन दिनों यूट्यूब (Youtube) पर छाए हुए हैं. उनके रिलीज हो रहे सभी वीडियो सॉन्ग इंटरनेट पर खूब देखे जा रहे हैं. कई हिट गाने दे चुकी ये जोड़ी अब एक और देवी गीत लेकर आई है. गाने के बोल हैं ‘पिया घूमे चली पंडाल’ (Piya Ghume Chali Pandal). शिल्पी और गुंजन के इस गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में दोनों के बीच काफी अच्छी कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है. ये भक्ति गीत दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
‘पिया घूमे चली पंडाल’ को कुछ देर पहले ही यानी 24 सितंबर को आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जिसे कुछ ही देर में हजारों व्यूज मिल गए हैं. खबर लिखे जाने तक इसे 26,929 लोग देख चुके हैं और ये आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है. गाने को जहां शिल्पी राज और गुंजन सिंह ने गाया (Shilpi Raj ka gana) है. वहीं इसके लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं और म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. आप भी देखिए वीडियो…
इससे पहले भी शिल्पी राज के कई भोजपुरी गाने सुपरहिट हुए हैं. हाल ही में सिंगर का एक और भोजपुरी गाना ‘जबसे गोर भईली पगली’ (Jabase Gor Bhaili Pagali) भी रिलीज हुआ था. इस गाने को भी पहले के सभी वीडियो की तरह काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे 23 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने को शिल्पी राज ने गाया (Shilpi Raj ka gana) है और इसके लिरिक्स सोनू सरगम ने लिखे हैं और म्यूजिक राजा भट्टाचार्या ने दिया है. इस गाने के डायरेक्टर गोविंद प्रजापति हैं.
इसी के साथ शिल्पी का गाना ‘जान छपरा में आओ’ (Jaan Chapra Me Aao) के वीडियो (Video) को भी लगातार काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में एक्टर एक्ट्रेस के बीच काफी अच्छी कैमेस्ट्री और तड़कता भड़कता डांस भी देखने को मिल रहा है. ‘जान छपरा में आओ’ को 18 सितंबर को शिल्पी राज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था.
.
Tags: Bhojpuri Song, Gunjan Singh, Shilpi Raj