Saba khan का Bhojpuri Song 'पियवा किसनवा' हुआ वायरल.
भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) शिल्पी राज (Shilpi Raj) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो एक से एक गाने हिट्स दे चुकी हैं. फैंस को भी उनके गानों को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में अब उनका नया म्यूजिक वीडियो (Music Video) ‘पियवा किसनवा’ (Piyawa Kisanwa) यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को सबा खान (Saba khan) पर फिल्माया गया है. शिल्पी राज और सबा खान (Shilpi Raj And saba khan) की जोड़ी इससे पहले भी साथ काम कर चुके हैं.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘पियवा किसनवा’ का वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. शिल्पी राज के करोड़ों फैंस हैं. उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. अब उनका नया गाना भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. गाने में सबा खान ने अपने क्यूटनेस का जबरदस्त जादू चलाया है और उनका डांस तो काबिल-ए-तारीफ है. ‘पियवा किसनवा’ सांन्ग में सबा खान का भोलाभाला किरदार दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है और गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सबा खान एक किसान की पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. भारतीय परिधान ने सबा खान की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपने मनपसंद दूल्हा मिलने की खुशी मना रही हैं.
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘पियवा किसनवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, वहीं, सॉन्ग को शिल्पी राज ने गाया है. गाने के लेखक आशुतोष तिवारी, म्यूजिक आर्य शर्मा, निर्देशक आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, एडिटर मीत जी, डीओपी राजेश राठौर, रवि राठौर, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं.
आपको बता दें कि सबा खान ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से अनुबंधित होने के बाद एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए हैं, उनका हर गाना मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाता है. दर्शकों को सबा खान की मासूमियत बहुत ज्यादा पसंद आ रही है. उनकी सोशल मीडिया में काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri Songs 2021, Shilpi Raj, Somi Khan and Saba Khan