आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से रातों रात हिट हो जाता है. किसी को पता तक नहीं चलता कि वो कब और कैसे फेमस हो गया. टिक टॉक और फिर अब इंस्टाग्राम रील वीडियो (instagram reel video) ने ना जाने कितनों का करियर बना दिया. इसी फेहरिस्त में एक लड़की मोना सिंह (Mona singh) का नाम भी शामिल है. वो भोजपुरी गानों पर रीव वीडियो बनाने के लिए जानी जाती है. ऐसे में अब उसका एक वीडियो शिल्पी राज के हिट सॉन्ग (Shilpi Raj hits) ‘लजाई काहें’ (lajai kahe) पर वायरल हो रहा है. इसमें वो शानदार डांस मूव्स दिखा रही है.
रील वीडियो स्टार मोना सिंह (Mona Singh reel video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @Aslimonasingh पर ढेरों डांस वीडियो शेयर किए हुए हैं. इसी में से एक उनका डांस वीडियो शिल्पी राज (Shilpi Raj ka gana) के गाने ‘लजाई काहें’ (lajai kahe) पर भी है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो लड़की लहंगा में शानदार डांस स्टेप्स दिखा रही है. इसमें उसका एटिट्यूड और एक्सप्रेशन्स तो कमाल के देखने के लिए मिल रहे हैं. वीडियो को मोना ने अपने घर में ही शूट किया है. वीडियो में बैकग्राउंड से लेकर हर चीज का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसमें अगर उनके डांस की बात की जाए तो इसे देखकर आप भी मोना के डांस के कायल हो जाएंगे और उनके इंस्टाग्राम वीडियोज को देखने में बिजी हो जाएंगे. वो बेहद ही शानदार डांसर हैं. अपने डांस मूव्ज से फैंस को घायल कर देती हैं.
View this post on Instagram
भोजपुरी गाने ‘लजाई काहें’ (lajai kahe) पर मोना सिंह के डांस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज और 50 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि उनके इंस्टाग्राम पर पांच लाख से भी ज्यादा तो फॉलोअर्स हैं. भोजपुरिया दर्शकों के बीच वो काफी पॉपुलर हैं.
गाना ‘लजाई काहें’ (lajai kahe) के ऑरिजनल वीडियो की बात की जाए तो इस गाने को शिल्पी राज (Shilpi Raj Song) ने अपनी बेहतरीन आवाज में सजाया है. इसके लिरिक्स गोपाल पाठक ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. वीडियो का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है और गाने के वीडियो को नेहा सिंह पर फिल्माया गया था. कोरियोग्राफर डबलु हैं. इनके वीडियो को अभी तक 5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये भोजपुरी के हिट गानों (Bhojpuri hit songs) में से एक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri songs, Shilpi Raj, Viral Bhojpuri Songs