भोजपुरी सिनेमा की स्टार सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं. उनका कोई भी गाना या वीडियो आता है तो वो वायरल हो जाता है. वहीं, एक्ट्रेस नीलम गिरी की भी ख्याति किसी कम नहीं है. उन्हें एक्सप्रेशन्स और डांस की क्वीन कहा जाता है. ऐसे में अब इस जोड़ी का एक म्यूजिक वीडियो ‘राजा जी खून कई दS’ का वीडियो छा गया है. इसमें नीलम के शानदार एक्सप्रेशन्स दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
भोजपुरी सॉन्ग ‘राजा जी खून कई दS’ (Bhojpuri Song Raja Ji Khoon Kaida) का वीडियो पिछले साल दिसंबर में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यू्ट्यूब चैनल से जारी किया गया था. तब से लेकर अब तक यानी की खबर लिखे जाने तक इस गाने के वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में एक्ट्रेस ने अपने शानदार एक्सप्रेशन्स और डांस स्टेप्स से फैंस के दिल ही जीत लिए हैं. दर्शक और फैंस तो उनकी इन्हीं अदाओं के कायल हैं. आपको बता दें कि शिल्पी राज को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं. वे अपने गानों के जरिए करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. उनका गाए गाने मिलियन क्लब में ट्रेंड करते हैं. इसके साथ अगर उनके गानों में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी हो तो फिर सोने पर सुहागा वाली बात होती है. इन दोनों के ढेर सारे गाने मिलियन क्लब में शामिल हो चुके हैं. चाहे वो ‘गरईया मछरी’, ‘गोदनवा’ या ‘बदरवा’ हो सभी गाने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में माइल स्टोन सिद्ध हुए हैं.
भोजपुरी सॉन्ग ‘राजा जी खून कई दS’ काफी हसीन और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. उनका डांस उनका कॉस्ट्यूम कमाल का है और जिस तरह इसका फिल्मांकन किया गया है गाना बार बार देखने लायक है. गाना ‘राजा जी खून कईदs’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर शिल्पी राज, लेखक विजय चौहान, म्यूजिक आर्या शर्मा, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल एंड बॉबी जैक्सन, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड ज़ुबैर शाह एंड पंकज सोनी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri songs, Neelam giri, Shilpi Raj, Viral Bhojpuri Songs