भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा की सुपरस्टार जोड़ी अंकुश और राजा (Ankush Raja) अपने गानों से धमाल मचाते हैं. अंकुश राजा के गाने खूब वायरल होते हैं. भोजपुरिया दर्शकों को अंकुश राजा के गाने मस्ती भरे लगते हैं इसलिए वो गानों को खूब सफलता मिलती है. अंकुश राजा के गाने जल्द ही मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं. अंकुश राजा का एक गाना पिछले दिनों रिलीज हुआ जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम है 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' (Gavnaa Karake Ludhiyana Bani Ji).
31 मई को रिलीज हुए अंकुश राजा के जबरदस्त भोजपुरी गाने 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' (Gavnaa Karake Ludhiyana Bani Ji) को खूब देखा जा रहा है. गाने ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए सिर्फ 4 ही दिन में 1 मिलियन व्यूज यानी 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. खबर लिखे जाने तक गाने के 16 लाख के करीब व्यूज हैं. गाने में महिमा सिंह (Mahima Singh) नजर आ रही हैं. उनकी अदाएं लोगों को दीवाना बना ले रही हैं. महिमा सिंह भोजपुरी की नई सेंसेशन हैं. वो अपने हर गाने में कहर ढाती हैं. इस सुपरहिट गाने को अंकुश राजा ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने को लिखा था बोस रामपुरी ने और इसका म्यूजिक दिया है छोटू रावत ने.
कुछ वक्त पहले अंकुश राजा का बवाल मचाने वाला गाना 'दुनिया में लईकी के कमी नईखे' (Duniya Me Laiki Ke Kami Naikhe) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने का अभी सिर्फ ऑडियो ही रिलीज किया गया है. इस गाने में अंकुश राजा ने मस्ती वाले मूड में अपनी गायकी को प्रस्तुत किया है. जिसे उनके फैंस और श्रोता काफी पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 03, 2021, 13:50 IST