भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के फेमस सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) हमेशा अपने गानों से धमाल मचाते हैं. कल्लू (Kallu) के गाने यूट्यूब पर काफी हिट होते हैं. हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू और भोजपुरी की सबसे फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' (Shubh Ghadi Aayo) का नया गाना 'दोकान लेजा फिरि में' (Dokan Leja Firi Me) यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है जो खूद देखा जा रहा है.
अक्षरा सिंह भोजपुरी की लीडिंग एक्ट्रेस हैं. उनके साथ अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' कुछ वक्त पहले रिलीज हुई थी जिसमें दोनों की दमदार केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसी फिल्म से अरविंद अकेला कल्लू और अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया गाना 'दोकान लेजा फिरि में' यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. करीब एक महीने पहले इस गाने का ऑडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया था जिसे लोगों का खूब प्यार मिला था मगर अब गाने का ऑडियो आउट हो गया है जिसे बहुत ही मजेदार ढंग से फिल्माया गया है. गाना भीड़-भाड़ वाले इलाके में शूट किया गया है इसलिए गाने के दृश्य लोगों को और आकर्षक लग रहे हैं.
ये गाना कल यानी 6 जून को टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाने को अब तक 86 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आपको बता दें कि 'शुभ घड़ी आयो' फिल्म का कांसेप्ट भोजपुरी फिल्मों की ऑडियंस के लिए फ्रेश है. फिल्म को निर्देशक चंदन उपाध्याय खूबसूरत रूप दिया है. लेखक आशुतोष सिंह और निर्देशक चंदन उपाध्याय की फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' सिलेमा फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि, यादव राज, श्याम देहाती हैं. फिल्म के निर्माता अभिषेक श्रीवास्तव, रीता विद्यार्थी और संध्या सिंह हैं. फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू, अक्षरा सिंह , बी आई बी बिजेंद्र के अलावा विनोद मिश्रा ,मटरू,मेहनाज़ श्रॉफ जैसे कलाकार है. फिल्म के डीओपी डी के शर्मा, एडिटर गुरजेंट सिंह, आर्ट डायरेक्टर अजय मौर्या, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम आई फोकस स्टूडियो में हुआ है. फिल्म प्रचारक अखिलेश सिंह है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 06, 2021, 17:15 IST