भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के फेमस सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) की फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. वो इसलिए क्योंकि कल्लू (Kallu) के एक के बाद एक कई ब्लॉकबस्टर गाने रिलीज हो रहे हैं जो भोजपुरी इंडस्ट्री में तूफान लेकर आ जा रहे हैं. ये सभी गाने कुछ ही वक्त में मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू ले रहे हैं. अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी के सुपरस्टार हैं और उनके लाखों दीवाने हैं. ये लोगों का प्यार ही है जो उनके वीडियोज को इतने व्यूज मिलते हैं. अब अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना 'मिज़ाज सनकावेलू' (Mijaj Sankavelu) रिलीज हुआ है जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
फेमस भोजपुरी यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर कल यानी 2 जून को रिलीज हुए भोजपुरी गाने 'मिज़ाज सनकावेलू' ने तहलका मचा दिया है. गाने ने कुछ ही घंटों में एक मिलियन व्यूज यानी 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था. खबर लिखे जाने तक गाने के 12 लाख के करीब व्यूज हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस दमदार गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ नजर आ रही हैं बेहद हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस आयशा कश्यप अप्सरा (Ayasha Kashyap Apsara). आयशा के दो गेटअप इस गाने में दिख रहे हैं और दोनों में ही वो आग लगा रही हैं. गाने में कल्लू किसी रॉकस्टार या युवा बॉलीवुड सुपरस्टार से कम नहीं लग रहे हैं. गाने को बहुत भव्य ढंग से फिल्माया गया है. ये गाना युवाओं को बहुत पसंद आएगा. इस बवाल गाने को अरविंद अकेला कल्लू के साथ गाया है फेमस भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी (Khushboo Tiwari) ने. जबकि गाने का म्यूजिक दिया है रोशन सिंह ने और इसके लिरिक्स हैं राज यादव के.
कुछ ही दिन पहले अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'चंदा ईहे अदतिया तोहर गन्दा लागेला' (Chanda Eihe Adatiya Tohar Ganda Lagela) रिलीज हुआ था जिसे बहुत सफलता मिली और ये गाना भी तेजी से वायरल हुआ था. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस अनीषा पांडे (Anisha Pandey) नजर आ रही हैं. अरविंद (Arvind Akela) का ये भोजपुरी गाना काफी इमोशनल करने वाला था क्योंकि गाने में उनकी प्रेमिका की शादी किसी और से होते हुए दिखाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 03, 2021, 08:00 IST