Video | Golu Gold | Taak Detu Chhoti Ta Mar Jaiyiti | ताक देतु छोटी तऽ मर जईती | New Bhojpuri Song | भोजपुरी (Bhojpuri) म्यूजिक इंडस्ट्री में गोलू गोल्ड धमाकेदार और मजेदार गानों के लिए जाना जाता है. गोलू गोल्ड (Golu Gold) के गाने खूब तहलका मचाते हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर सुपरहिट होते हैं. गोलू गोल्ड के गानों में मस्ती, मजा तो होता ही है, मगर उनके गाने बिंदास भी होते हैं. अब उनका एक नया गाना रिलीज हो चुका है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम है 'ताक देतु छोटी तऽ मर जईती' (Taak Detu Chhoti Ta Mar Jaiyiti).
सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए गोलू गोल्ड के नए गाने 'ताक देतु छोटी तऽ मर जईती' को गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गाने ने कुछ ही घंटों में एक मिलियन व्यूज यानी 10 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. खबर लिखे जाने तक गाने के 1,041,914 व्यूज हैं. इस गाने में गोलू गोल्ड की एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी अदाएं लोगों को दीवाना बना ले रही हैं. उनकी एक्ट्रेस का डांस बहुत ही मस्ती भरा है. गोलू की एक्ट्रेस की ड्रेस भी बहुत आकर्षक है जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली रह जा रही हैं. गोलू गोल्ड भी गाने में रॉकस्टार की तरह लग रहे हैं. उनके इस गाने को लिखा है प्रभु विष्णुपुरी ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है छोटू रावत ने.
कुछ दिन पहले ही गोलू गोल्ड का एक बेहद रोमांटिक भोजपुरी गाना (Romantic Bhojpuri Song) 'दोष बा ओठललिया' (Dosh Ba Othlaliya Ke) के रिलीज हुआ था जो गर्दा उड़ा रहा है. गाने को उनके चाहने वाले बहुत पसंद कर रहे हैं. वो इसलिए कि इस गाने में गोलू गोल्ड अपनी एक्ट्रेस के साथ गजब का रोमांस करते नजर आए हैं. उनकी एक्ट्रेस के लाल होंठों पर बने गाने में गोलू गोल्ड अपने अंदाज तो उनकी एक्ट्रेस अपने हॉट लुक से लोगों को दीवाना बना रही हैं. गाना 23 मई को गोलू गोल्ड एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri Songs 2021, Golu Gold
FIRST PUBLISHED : June 04, 2021, 06:42 IST