VIDEO | मैं आई तेरी मिसकॉल पे | Mai Aayi Teri Miss Call Par | Tannu Shree | Khushboo Jain | Shyam Dehati | Bhojpuri Hit Song 2021 | भोजपुरी (Bhojpuri) म्यूजिक इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर खुशबू जैन (Khushboo Jain) का एक नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'मैं आई तेरी मिसकॉल पे' (Mai Aayi Teri Miss Call Par) रिलीज हो गया है, जिसमें सुपर हॉट अदाकारा तनुश्री का धमाकेदार परफॉर्मेंस लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहा है. दरअसल, खुशबू जैन का यह गाना कॉलेज गोइंग यूथ पर बेस्ड है, जो बेहद एंटरटेनिंग है. इस गाने को तनुश्री (Tannu Shree) पर फिल्माया गया है, जिनका भोजपुरी इंडस्ट्री के यूथ में जबर्दस्त क्रेज है, इसलिए यह गाना भी उनपर बेहद सूट कर रहा है.
आपको बता दें कि गाना 'मैं आई तेरी मिसकॉल पे' का लिरिक्स दिवंगत गीतकार श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने लिखा है, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. इसी साल उनका काफी कम उम्र में निधन हो गया था. वे इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ गीतकार थे, जिसकी छाप इस गाने में भी देखने को मिल रही है, जो सोशल मुद्दों को लेकर गाने बनाने वाली कम्पनी विजय लक्ष्मी म्यूजिक के विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून से रिलीज हुई है. गाने लोग काफी देख-सुन रहे हैं.
इस गाने को लेकर खुशबू जैन तो बेहद उत्साहित हैं, लेकिन उन्हें स्व. श्याम देहाती की कमी भी बेहद खल रही है. उन्होंने कहा- "श्याम देहाती भोजपुरी इंडस्ट्री के लीजेंड थे. उनकी कमी इंडस्ट्री को खूब खल रही है. यह गाना भी हम उन्हीं को डेडीकेट करते हैं. उनके बिना इंडस्ट्री सूना है, लेकिन उन्होंने जो संगीत की विरासत छोड़ी है, उसे आगे बढ़ाने में कलाकारों के साथ श्रोताओं की भी अहम भूमिका है. इसलिए आप से अपील है कि आप इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें." आपको बता दें कि इस गाने में आवाज खुसबू जैन की है. संगीत आर जे कंग का है. विडियो डायरेक्टर अटल जी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri Singer, Bhojpuri Songs 2021, Shyam dehati
FIRST PUBLISHED : June 02, 2021, 14:16 IST