भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के जाने-माने सिंगर शशि लाल यादव (Shashi Lal Yadav) अपने बवाल गानों के लिए जाने जाते हैं. शशि लाल यादव उन भोजपुरी सिंगरों में शामिल हैं जिनके गाने खूब धूम मचाते हैं. शशि के रोमांटिक गाने काफी फेमस होते हैं.
अब शशि लाल यादव का एक और धमाकेदार रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है जो धूम मचा रहा है. शशि के इस गाने का नाम है 'विटामिन होंठलाली के' (Vitamin Honthlali Ke). गाने को लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनके चाहने वाले इस गाने को खूब देख रहे हैं. शशि का ये गाना सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर आज यानी 29 अप्रैल को ही रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही लोग इस गाने को खूब देख रहे हैं.
आपको बता दें कि शशि लाल यादव के गाने 'विटामिन होंठलाली के' को लिखा है राहुल कौशिक ने जबकि म्यूजिक दिया है आर्य शर्मा ने. दो दिन पहले शशि का गाना 'असो ईयार करिहे देंवरी' शशि लाल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 10:54 IST