भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा में कई ऐसी सिंगर्स हैं जो सिर्फ अपनी आवाज का जादू बिखेर के कोई भी गाना हिट करवा देती हैं. अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka), प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) की ही तरह शिल्पी राज (Shilpi Raj) बहुत ही फेमस भोजपुरी सिंगर हैं. शिल्पी के लगभग सारे ही गाने सुपरहिट साबित होते हैं. भोजपुरी दर्शक जितना प्यार भोजपुरी के पुरुष सिंगर्स को देते हैं उतना ही प्यार शिल्पी राज को भी मिलता है. शिल्पी (Shilpi) के सारी ही गाने बंपर हिट साबित होते हैं. शिल्पी सिर्फ मेल सिंगर्स के साथ ही गाने नहीं गाती हैं, उनके सोलो गाने भी रिलीज होते हैं और मार्केट में खूब चलते हैं.
हाल ही में शिल्पी राज का मस्ती भरा भोजपुरी गाना 'छूने ना दूंगी गाल' (Chhuene Na Dungi Gaal) रिलीज हुआ है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में एक्ट्रेस रानी (Rani) नजर आ रही हैं जो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके डांस और अदाओं को देखकर फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. गाना बड़े ही शांत वातावरण में शूट किया गया है जिसके कारण लोगों का ध्यान पूरी तरह से रानी की खूबसूरती और शिल्पी राज की गायकी पर ही है. शिल्पी का ये सुपरहिट गाना ट्रेंडिंग में है.
आपको बता दें कि शिल्पी राज का ये गाना कल यानी 9 मई को ही रिलीज हुआ है और पहले ही दिन गाने ने 255,471 व्यूज बटोर लिए हैं. इस स्पीड से लग रहा है कि गाना जल्द ही एक मिलियन के आंकड़े को पार कर लेगा. ये गाना वीआर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है जिसे लिखा है अर्जुन अजनबी ने और म्यूजिक दिया है टिंकू तूफान केशरी ने. गाने के निर्देशक पवन पाल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 10, 2021, 07:13 IST