भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के जाने-माने सिंगर और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अपने सुपरहिट गानों के लिए जाने जाते हैं. उनके सभी गाने खूब वायरल होते हैं और उन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है. भोजपुरिया दर्शकों के बीच रितेश पांडे बहुत फेमस हैं. अब रितेश पांडे एक बार फिर चर्चा में हैं. मगर इस बार वो अपने गानों को लेकर नहीं, बल्कि अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबर है कि भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने सगाई (Ritesh Pandey Engagement) कर ली है.
जी हां! आपने सही पढ़ा, सुपरस्टार रितेश पांडे की सगाई की खबरें सामने आ रही हैं. यही नहीं, उनकी सगाई की एक फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल भी हो रही है जिसे भोजपुरी के जाने-माने एक्टर संजय पांडे (Sanjay Pandey) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस फोटो में रितेश पांडे अपनी होने वाली पत्नी को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ संजय पांडे ने लिखा- "सगाई की बहुत-बहुत बधाई रितेश पांडे." न्यूज 18 हिंदी ने रितेश पांडे से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की मगर वो उपलब्ध नहीं थे इसलिए उनकी सगाई से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
कुछ फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये किसी शूटिंग की तस्वीर है. मगर फोटो में पीछे जिस तरह लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं, और फोटो संजय पांडे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट की गई है इसलिए ये शूटिंग की तस्वीर होने का दावा गलत ही लग रहा है. रितेश पांडे की होने वाली पत्नी से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो सकी है मगर रितेश के फैंस भारी संख्या में इस पोस्ट पर सिंगर को नए सफर की बधाई दे रहे हैं. रितेश और उनकी होने वाली पत्नी की जोड़ी भी कमाल की लग रही है. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर खूब आशीर्वाद दे रहे हैं.
हाल ही में रितेश पांडे का एक सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) रिलीज हुआ है जो खूब वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम है 'घरे बोलाके देबू की ना' (Ghare Bulake Debu Ki Na). गाना बिल्कुल रितेश पांडे के फेमस स्टाइल में शूट किया गया है. फैंस को ये गाना खूब पसंद आ रहा है क्योंकि गाने में रितेश पांडे अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाने की एक्ट्रेस के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब जम रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2021, 17:47 IST