भारत में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है. कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) ने देश में हाहाकार मचा कर रखा है. बड़े से लेकर छोटे शहर के लोग भी कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से परेशान हैं. हर ओर डर और चिंता का माहौल बना हुआ है मगर इस बीच भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा और भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने कोरोना को मात दे दी है.
बीजेपी नेता और भोजपुरी स्टार निरहुआ (Nirahua) ने अपने कोरोना निगेटिव (Corona Negative) होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्याम से दी. उन्होंने कोविड (Covid-19) की निगेटिव रिपोर्ट की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और लोगों को ये खुशखबरी दी. निरहुआ ने लिखा- "आप सब की दुआ और आशीर्वाद से मैं स्वस्थ हो गया. आप सभी लोग अपना और अपने परिवार का ध्यान रखिये." आपको बता दें कि निरहुआ ने 14 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर ये जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं.
निरहुआ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनकर उनके फैंस तो बेहद खुश हैं ही, उनके साथी कलाकार भी इस खबर से काफी खुश नजर आ रहे हैं. निरहुआ के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई भोजपुरी सुपरस्टार्स उनको बधाई दे रहे हैं. फेमस सिंगर-एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने निरहुआ के पोस्ट पर लिखा- "जय माता दी." निरहुआ की हीरोइन और दिग्गज भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने भी इमोजी बनाकर उनका मनोबल बढ़ाया. भोजपुरी और बॉलीवुड सिनेमा में काम कर चुके एक्टर विनय आनंद (Vinay Anand) ने भी निरहुआ को बधाई दी. उन्होंने लिखा- "बधाई हो!" इनके अलावा संजय पांडे, अनारा गुप्ता, महेश पांडे आदि जैसे कई भोजपुरी सेलेब्स ने निरहुआ के ठीक होने पर शुभकामनाएं दीं.
'हाँ फिल्म्स' प्रस्तुत 'भारत' (Bharat) फिल्म में भोजपुरी (Bhojpuri) के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) नजर आए थे. निरहुआ (Nirahua) की पहली शॉर्ट और सोलो फिल्म (Nirahua Short Film) 'भारत' की अपार सफलता के बाद अब इसका सीक्वल 'भारत 2' (Bharat 2) की घोषणा कर दी गयी है. इस फिल्म का निर्माण 'हाँ फिल्म्स' (Haan Films) द्वारा किया जाएगा, जिसकी घोषणा हाल ही में की गई. इस साल यह फ़िल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 13:41 IST