भोजपुरी (Bhojpuri) के 'पावर स्टार' (Power Star) पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर बवाल मचाने आ रहे हैं. इस बार वह एक जबरदस्त वीडियो सॉन्ग लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'मोहब्बत अब बेचाता' (Mohabbat Ab Bechata). बहुत जल्द यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. इस गीत का टीज़र सारेगामा हम भोजपुरी ने रिलीज किया है तो उनके फैन्स की अभी से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. इस टीज़र को काफी व्यूज मिल गए हैं.
वीडियो सॉन्ग 'मोहब्बत अब बेचाता' के टीज़र में पवन सिंह का लुक अलग ही नजर आ रहा है. टीज़र की शुरुआत एक दमदार शेर से होती है जो यूं है "अब क्या उखाड़ लोगे तुम हमसे बगावत करके, हम तो बर्बाद हो चुके हैं तुम से मोहब्बत करके." इस पावर-पैक शायरी के बाद पवन सिंह बंदूक लिए नजर आते हैं. टीज़र का सबसे इंट्रेस्टिंग और थ्रिलर पहलू यह है कि वीडियो की एक्ट्रेस भी इसमें गोली मारती हुई नजर आती हैं. मोहब्बत में ऐसे क्या हालात पैदा होते हैं कि दोनों को रिवाल्वर निकालनी पड़ती है...इसके लिए तो आपको इसका फुल सॉन्ग आउट होने का इन्तजार करना पड़ेगा. यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जबसे पवन सिंह के इस सॉन्ग का यह टीज़र आउट करते हुए कमिंग सून लिखा गया है, उनके फैन्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. उनके फैन अभी से इसको एक "सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर सांग" मान रहे हैं.
अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब गाने के रिलीज से पहले ही इसको लेकर इतनी उत्सुकता जग गई है तो सोचिए गाना जिस दिन रिलीज होगा उस दिन यूट्यूब पर क्या होगा? "मोहब्बत अब बेचाता" गाने को पवन सिंह ने आवाज़ दी है, गीत के बोल अर्जुन अकेला ने लिखे हैं जबकि संगीत छोटू रावत का है. इसके वीडियो में पवन सिंह के साथ काव्या सिंह चौधरी (Kaavya Singh Chaudhary) नजर आ रही हैं. टीज़र में वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं. इस वीडियो का कांसेप्ट, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन विभांशु तिवारी का है. अमित सिंह व संतोष सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया गया है.
इसके डीओपी वेंकट महेश, स्टोरी और डायलॉग धीर धीरेंद्र ने लिखा है. जिम्मी जिब सनी शर्मा, एडिटर रिषु सिंह, वीएफएक्स फरहान जाड़ा, डीआई मनिंदर सिंह बंटी, साउंड रिकॉर्डिस्ट अनुज कुमार, फॉली इफेक्ट मनोज पंडित, साउंड इंजीनियर राज वर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर जुबैर शाह, प्रोडक्शन हेड निशांत सिंह हैं। आर्ट शेरा का है, हेयर स्टाइलिस्ट शाहीन, मेकअप मैन मोनू पाठक, विक्की पाठक, जीतू हैं. इसका पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो मुम्बई में हुआ है जबकि बैकग्राउण्ड स्कोर सज्जाद भाई का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 15:15 IST