बीते दिनों जब बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान लॉक डाउन को बढ़ाने सम्बन्धित जानकारी ट्वीट कर दी थी, तब सीएम को टैग करते हुए एक लड़के ने लिखा कि उनकी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दी जाए. शायद इसी से प्रेरित होकर भोजपुरी (Bhojpuri) पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का एक और खूबसूरत गाना 'मजनुआ पीटाता' (Majanuaa Pitata) रिलीज किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
गाना 'मजनुआ पीटाता' को अब तक कुछ ही घंटे में लगभग 5 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं और इसके व्यूज बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. पवन सिंह का यह गाना भोजपुरी के लोकप्रिय यूट्यूब चैनल यशी फिल्म्स से जारी हुआ है, जहां लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को पवन सिंह ने अपने दमदार आवाज में गया है. लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. यह गाना एक ऐसे प्रेमी की है जिसकी प्रेमिका की शादी हो रही होती है और वह उसके लिए तड़पते रहता है. फिर हिम्मत जुटा कर शादी वाले दिन उससे मिलता है, जहाँ प्रेमिका के परिजन उसको पीटते हैं. इसी को लेकर यह गाना है, जिसमें प्रेमी यानी 'मजनुआ पीटाता' है. गाने की मेकिंग बेहद खूबसूरत है और लिरिक्स दिल छू लेने वाला है. तभी यह गाना खूब वायरल भी हो रहा है.
गाना 'मजनुआ पीटाता' का कॉन्सेप्ट दीपक सिंह का है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वीडियो एडिटर रवि पंडित हैं. पवन सिंह को इस गाने के लिए माता-पिता और अजीत सिंह जोकरही से आशीर्वाद मिला है. पवन सिंह ने कहा कि यह गाना उन सभी को बेहद पसंद आने वाला है, जिनकी शादी उनकी प्रेमिका से नहीं हुई है. गाना बेहद एंटरटेनिंग है. इस सुपरहिट गाने में पवन सिंह के साथ नजर आ रही हैं ग्लैमरस भोजपुरी एक्ट्रेस पल्लवी गिरी (Pallavi Giri). पल्लवी ने कम वक्त में पहचान बना ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 08, 2021, 10:26 IST