भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका हर गाना कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. इस बीच पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘कसल कमरिया हो’ (Kasal Kamariya Ho) रिलीज हो चुका है. सुपरहिट फिल्म 'पवन पुत्र' (Pawan Putra) के इस गाने को यूट्यूब पर बार बार देखा जा रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आउट किए गए इस धमाकेदार वीडियो सॉन्ग में पवन सिंह के साथ प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) की हॉट जोड़ी दिख रही है. इस गाने में पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) की आवाज है.
इस गाने में पवन सिंह और प्रियंका पंडित की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. इसे खूब लाइक्स भी मिल रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है. गाने के बोल सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने दिया है. इस गाने का संगीत काफी ज्यादा शानदार है जो आपको पूरा गाना सुनने और देखने पर मजबूर कर देगा. इस वीडियो सांग की विशेषता ये है कि पूरे गाने के दौरान पवन सिंह और प्रियंका पंडित के बीच प्यार भरी नोंक-झोंक चलती रहती है जिसे फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं. बैंगनी रंग की साड़ी में प्रियंका पंडित बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं. उनका बोल्ड लुक दर्शकों को उनका दीवाना बना रहा है. आपको बता दें कि पवन सिंह के लगातार कई गाने ब्लॉकबस्टर सिद्ध हुए हैं. पवन सिंह का लेटेस्ट सॉन्ग 'कसल कमरिया हो' भी लोगों के बीच खूब धूम मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अभिनेत्री प्रियंका पंडिता का दीवाना बना देने वाला डांस है.
गौरतलब है कि पवन सिंह की फिल्म 'पवन पुत्र' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था. पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार द्वारा किया गया है. वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म पवन पुत्र के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक फिरोज खान हैं. लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं. कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं. कस्टयूम बादशाह खान का है. छायांकन इमरान आलम, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है. मुख्य कलाकार पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, रितु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दूबे, अजय अय्यर, संजीव मिश्रा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 07, 2021, 10:38 IST