भोजपुरी (Bhojpuri) के सुपरस्टार और 'हैलो कौन' (Hello Koun) फेम सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का पिछले साल एक गाना रिलीज हुआ था जिसका नाम था 'जादो जी के चउकी' (Jado Ji Ke Chowki). गाना जबरदस्त हिट साबित हुआ. ये बवाल डांस सॉन्ग था जिसे भोजपुरी दर्शकों का बहुत प्यार मिला. अब रितेश पांडे इसी गाने का दूसार पार्ट, 'जादो जी के चउकी 2' (Jado Ji Ke Chauki 2) रिलीज हो चुका है जो पहले गाने की तरह ही बड़ी सफलता हासिल कर रहा है.
आज ही एसआरके म्यूजिक (SRK Music) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) 'जादो जी के चउकी 2' में रितेश पांडे का गजब का अंदाज देखने को मिल रहा है. वो कई डांसर्स के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस सौम्या (Saumya) दिख रही हैं जिनका हॉट लुक और धमाकेदार डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को रितेश पांडे के साथ गाया है फेमस भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने. अंतरा के गाने भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचा देते हैं. हाल ही में उनके कई गाने रिलीज हुए जो लाखों व्यूज हासिल कर चुके हैं. 'जादो जी के चउकी 2' गाने को रिलीज होते ही हजारों व्यूज मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक गाने के 56 हजार से ज्यादा व्यूज हैं. इस गाने को लिखा है सोनू सुधाकर ने जबकि म्यूजिक दिया है रोशन सिंह ने. गाने के निर्देशक सोनू वर्मा हैं.
'जादो जी के चउकी' गाने की बात करें तो ये बवाल गाना पिछले साल 1 दिसंबर 2020 को रिलीज हुआ था. गाना यूट्यूब पर वायरल हो चुका है और इसने सोशल मीडिया पर धमाका कर रखा है. रितेश पांडे के इस सुपरहिट गाने को सिर्फ 6 महीने में 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 'जादो जी के चउकी' गाने को लिखा था मुन्ना मोहित ने और इसका म्यूजिक दिया है छोटू रावत ने. इस गाने के निर्देशक रवि पंडित हैं. ये गाना भी एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 02, 2021, 10:26 IST