होम /न्यूज /मनोरंजन /BHOJPURI: पूनम दुबे के VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, फिर से हिट हुआ गाना

BHOJPURI: पूनम दुबे के VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, फिर से हिट हुआ गाना

इंटरनेट पर पूनम दुबे का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है (वीडियो ग्रैब- यूट्यूब)

इंटरनेट पर पूनम दुबे का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है (वीडियो ग्रैब- यूट्यूब)

पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने अब तक रवि किशन, दिनेशलाल यादव उर्फ 'निरहुआ', पवन सिंह, खेसालीलाल यादव, यश मिश्रा और रितेश प ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा पूनम दुबे (Poonam Dubey) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पूनम दुबे ने अब तक रवि किशन, दिनेशलाल यादव उर्फ 'निरहुआ', पवन सिंह, खेसालीलाल यादव, यश मिश्रा और रितेश पांडे जैसे तमाम भोजपुरी के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है और भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रही हैं. भोजपुरी दर्शकों के बीच पूनम दुबे का नाम काफी मशहूर है, इसलिए उनके गाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए दिन छाए रहते हैं.

    सोशल मीडिया परक छाया पूनम दूबे का वीडियो
    इसी क्रम में इंटरनेट पर पूनम दुबे का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. पूनम का यह वीडियो उनके भोजपुरी गाना 'हमरी देहिया कूल मलइया' का है, जो साल 2017 में वेब म्यूजिक द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और यह गाना अब तक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आप भी देखिए पूनम दुबे का यह वीडियो...

    " isDesktop="true" id="3302004" >

    बता दें, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की रहने वालीं पूनम दुबे आज जिस मुकाम पर हैं, उसे पाने के लिए पूनम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. पूनम ने 'जो जीता वही सिकंदर', 'हमार फर्ज', 'बाबा रंगीला', 'हम हैं जोड़ी नंबर वन', 'रंगदारी टैक्स', 'चना जोर गरम' सहित लगभग 40 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है.

    Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Song

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें