होम /न्यूज /मनोरंजन /पहले बॉलीवुड में किया स्ट्रगल, अब भोजपुरी फिल्‍मों में आजमा रहे किस्मत, गोविंदा से है खास कनेक्शन 

पहले बॉलीवुड में किया स्ट्रगल, अब भोजपुरी फिल्‍मों में आजमा रहे किस्मत, गोविंदा से है खास कनेक्शन 

विनय आनंद भोजपुरी सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा हैं. 
(फोटो साभार: Instagram@vinayanand786)

विनय आनंद भोजपुरी सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा हैं. (फोटो साभार: Instagram@vinayanand786)

भोजपुरी इंडस्ट्री जाने माने स्टार और गोविंदा के भांजे विनय आनंद (Vinay Anand) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं. अक्सर एक्टर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर स्टार विनय आनंद (Vinay Anand) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. शानदार टैलेंट के धनी विनय आनंद सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी पोस्ट से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. अपनी डेली एक्टिविटी के जरिए वह अपने फैंस से भी जुड़े रहते हैं. हिंदी फिल्मों से करियर की शुरुआत करने के बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में कुछ खास सफलता नहीं मिली. इंडस्ट्री के सुपरस्टार गोविंदा के भांजे होने के बाद भी उन्हें कुछ खास सपोर्ट नहीं मिल पाया. फिर वह भोजपुरी सिनेमा में अपना हुनर आजमाने पहुंचे और वहीं से उनकी किस्मत के सितारे चमके.

एक समय में बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने बॉलीवुड में ‘लो मैं आया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनकी पहचान एक सफल भोजपुरी एक्टर के तौर पर बन गई. विनय अब तक इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दे चुके हैं. विनय को भोजपुरी फिल्मों का गोविंदा भी कहा जाता है. मामा-भांजे की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया’ जैसी कॉमेडी फिल्म में भी देखने को मिली थी. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद भी किया था. लेकिन हिंदी फिल्मों में विनय को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई और उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की ओर जाना ठीक समझा. आज वह भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं.

जब अनिल कपूर के रोल के पीछे पड़ गए थे आमिर खान, नहीं छोड़ी जिद, डायरेक्टर बोले-आपके गुलाबी होठ…

इन स्टार्स के फैन हैं विनय
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और चिरंजीवी के विनय आनंद बहुत बड़े फैन हैं. इन तीनों महान शख्सियतों को कौन पसंद नहीं करता होगा. आम इंसान तो क्या एक्टिंग की दुनिया के कई बड़े स्टार्स भी इन तीनों दिग्गजों को काफी पसंद करते हैं. खुद विनय आनंद भी सोशल मीडिया पर कई बार अपनी पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह इन स्टार्स को काफी पसंद करते हैं और वह इनके बचपन से ही फैन रहे हैं.

मामा गोविंदा से नहीं रखते कोई उम्मीद
हिंदी सिनेमा में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने के बाद विनय आनंद ने भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया और अपनी अलग पहचान बनाई. आज वह भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. वह बॉलिवुड के दिग्‍गज ऐक्‍टर गोविंदा के भांजे हैं. विनय आनंद ने ‘लो मैं आ गया’ फिल्‍म से बॉलिवुड डेब्‍यू किया था. हिंदी फिल्मों में कई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के बाद उन्हें सफलता नहीं मिली. काफी स्‍ट्रगल करने के बाद वह भोजपुरी फिल्‍मों की ओर मुड़े नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से खासबातचीत में विनय आनंद बताया था कि जब वह करियर के सबसे मुश्‍कि‍ल दौर में थे, तब भी उनके मामा गोविंदा ने उनकी कोई मदद नहीं की थी. विनय आनंद की मां पुष्‍पा आहूजा आनंद, गोविंदा की सगी बहन हैं.

बता दें कि विनय आनंद असल जिंदगी में काफी मिलनसार इंसान हैं. अपने दिलकश अंदाज से वह सबका दिल जीत लेते हैं. हिंदी फिल्मों में उन्हें भले ही वो सफलता नहीं मिल पाई, जिसका उन्होंने सपना देखा था. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री के वह काफी पॉपुलर स्टार हैं.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Govinda, Vinay anand

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें