#Viral Song | आरा से अरवल जालु | Rahul Hulchal | Ft, Trisha Kar Madhu | Bhojpuri Viral Song 2021: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस तृषाकर मधु (Trisha Kar Madhu) इन दिनों बैक-टू-बैक गानों में नजर आ रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री का नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें वे अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को-स्टार संग अपने बोल्ड मूव्स के जरिए भोजपुरी दर्शकों को लुभा रही हैं. जो गाना तृषाकर पर फिल्माया गया है उसे राहुल हलचल ने आवाज ने दी है और जिसके बोल ‘आरा से अरवल जालु’ हैं.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘आरा से अरवल जालु’, 13 दिसंबर को Wave Music ने रिलीज किया था जिस पर 24 घंटे में खबर बनाने तक 1 लाख ही व्यूज आए हैं. गाने के लिरिक्स भैया नितेश के ने लिखे हैं और म्यूजिक बच्चू बिहारी ने दिया है जबकि पंकज सोनी ने इसे डायरेक्ट किया है. यूं तो इस म्यूजिक वीडियो में तृषाकर अपने परफोर्मेंस से पूरा दम दिखाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन दर्शक इस पर मिला-जुला ही रेस्पोंस कर रहे हैं. दो बन वाली चोटियों में त्रिधा अलग ही गेटअप में दिख ही हैं.
पिछले दिनों ही भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के न्यूकमर सिंगर सुमित सिंह चंद्रवंशी के नए गाने ‘पलंगिया तोड़ देबs का’ तृषाकर मधु पर फिल्माया गया है. वीडियो में चंद्रवंशी के साथ ग्लैमरस एक्ट्रेस बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. भोजपुरी सिंगर ने नए गाने को अपने आधिकारिक यूट्यूब Sumit Singh Chandravanshi पर जारी किया था. इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी इसका लिंक शेयर किया है और लोगों से आशीर्वाद देने की अपील की थी लेकिन ये उतना धमाल नहीं मचा सका. त्रिधा का नाम एक एमएमएस लीक होने को लेकर भी विवादों से घिरा रहा और उनकी इमेज को भी काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि, अब वे दोबारा से अपने करियर पर पूरे जीजान से फोकस कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri Actress, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri films, Bhojpuri gaana, Trishakar madhu