भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बाकी इंडस्ट्री से काफी अलग है. यहां पर होश संभालते ही भोजपुरी सिंगर अश्लील गाना गाने लगते हैं. पैसे के आगे ऐसे सिंगरों के मां-पिता भी कुछ नहीं बोलते हैं. जिस रास्ते पर बच्चे चलते है उसे छोड़ देते हैं. परिजनों को लगता है कि यह बच्चा आगे चलकर पैसा छापने वाला मशीन साबित होगा.
अश्लील गानों की मची रहती है होड़
भोजपुरी सिंगरों में अश्लील गाने की होड़ मची रहती है. जब भी कोई छोटा बच्चा गाना गाना शुरू करता है वह भी बड़े सिंगरों के गाए गानों से प्रेरणा लेते हुए उनके अश्लील गाना गाना शुरू करता है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन नए सिंगरों की तारीफ कर देते हैं. ऐसे में छोटे बच्चों को भी लगता है की जो कर रहे हैं वह सही है. बक्सर के रहने वाले एक सिंगर हैं. कम उम्र में ही अश्लील गाना गाने लगे. एक-दो गाना फेमस हो गया. कुछ गाने हिट हुए तो स्टेज शो मिलने लगा. फिर फिल्मों में काम करने का मौका मिला. लेकिन परिजनों ने गंदा गाने से कभी माना नहीं किया.
8 साल के बच्चे भी कम नहीं
बड़े तो बड़े 8 साल के छोटे सिंगर भी अश्लील गाना गाने में कोई परहेज नहीं कर रहे हैं. अपने से कई बड़े महिला सिंगरों के साथ ये छोटे सिंगर स्टेज शो कर रहे हैं. कई कम उम्र के सिंगरों के गाने सोशल मीडिया में मौजूद है. लेकिन ऐसे छोटे बच्चों के परिजनों ने कभी रोका नहीं.. कभी नहीं बच्चों से कहा कि जो तुम गा रहे हो वह सही नहीं है. परिजनों को लगता है कि ऐसे गाना गाकर ही बेटा कमा लेगा. पढ़ाई करेगा तो नौकरी मिलेगी की नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं.
अच्छे गाना सुनने को मिलता नहीं
खासकर अगर बिहार की बातें करें तो गांव में आज भी अच्छे गाने कम ही बजते है. मोबाइल पर अधिकतर युवक गांव में तेज आवाज में भोजपुरी के अश्लील गाना ही बजाते हैं. शादी समारोह हो या कोई पूजा और मूर्ति विसर्जन हो. ऐसे मौके पर इन गानों को ही प्रमुखता दी जाती है. गांव में ट्रैक्टर ड्राइवर तेज आवाज में गंदे गाना ही बजाता है तो बस और ऑटो वाले भी अश्लील गाना बजाने से बाज नहीं आते. ऐसे में छोटे बच्चे अच्छे गाने से वंचित रह जाते हैं. जो गांव में गाना बजता है उसको ही गाना शुरू कर देते हैं. वही आगे सिखते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri Cinema, Bhojpuri songs, Bhojpuri Songs 2021
B'day Spl: 35 की उम्र में कुंवारी हैं Charmy Kaur, शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं एक्ट्रेस!
चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से निकले हैं देवघर के निखिल, सोनू सूद भी हैं इनके फैन
उत्तराखंड मौसम: प्री-मानसून से आफत, बद्रीनाथ में सैकड़ों फंसे रहे तो मीलों लंबा जाम, देखें कहां हुई क्या तबाही