देखिए, अरविंद अकेला कल्लू का नया Bhojpuri Song 'ओहि डेट पे हमहू विवाह करेंगे'

(फोटो साभारः Video Grab Youtube)
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. इस वजह से उनके गाने के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 18, 2021, 2:01 PM IST
नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्मों के मशहूर सिंगर व एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. इस वजह से उनके गाने के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी बीच उनका एक नया गाना 'ओहि डेट पे हमहू विवाह करेंगे' रिलीज हुआ है. इस गाने का वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर छा चुका है.
किरण म्यूडिक एंटरटेनमेंट द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 241,619 बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोग कमेंट कर गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू के साथ मिलकर शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी का है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. तो आइए, अब आप भी देखिए कल्लू के इस नए गाने का वीडियो-
बता दें, अरविंद अकेला कल्लू जल्द ही भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' में नजर आने वाले हैं. बड़े पर्दे पर पहली बार ये जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म का कांसेप्ट भोजपुरी फिल्मों की ऑडियंस के लिए फ्रेश है. फिल्म को निर्देशक चंदन उपाध्याय खूबसूरत रूप दिया है. लेखक आशुतोष सिंह और निर्देशक चंदन उपाध्याय की फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' सिलेमा फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि, यादव राज, श्याम देहाती हैं. फिल्म के निर्माता अभिषेक श्रीवास्तव, रीता विद्यार्थी और संध्या सिंह हैं.
किरण म्यूडिक एंटरटेनमेंट द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 241,619 बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोग कमेंट कर गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू के साथ मिलकर शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी का है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. तो आइए, अब आप भी देखिए कल्लू के इस नए गाने का वीडियो-
बता दें, अरविंद अकेला कल्लू जल्द ही भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' में नजर आने वाले हैं. बड़े पर्दे पर पहली बार ये जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म का कांसेप्ट भोजपुरी फिल्मों की ऑडियंस के लिए फ्रेश है. फिल्म को निर्देशक चंदन उपाध्याय खूबसूरत रूप दिया है. लेखक आशुतोष सिंह और निर्देशक चंदन उपाध्याय की फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' सिलेमा फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि, यादव राज, श्याम देहाती हैं. फिल्म के निर्माता अभिषेक श्रीवास्तव, रीता विद्यार्थी और संध्या सिंह हैं.