9 साल पर्दे से दूर रहीं रिंकू घोष.(फोटो साभार: rinkughosh_official/Instagram)
मुंबई: रिंकू घोष (Rinku Ghosh) भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. ‘सुहागन बना सजना हमार’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली रिंकू की पहली फिल्म ही हिट रही. इस फिल्म के बाद से भोजपुरी के सभी एक्टर्स के साथ काम किया. रिंकू ने कई हिट फिल्में दी और करियर के पीक पर रिंकू ने इंडस्ट्री को बाय-बाय कर दिया था. अब 9 साल बाद फिर इंडस्ट्री में वापसी की है. चलिए बताते हैं, कहां थीं रिंकू और क्यों छोड़ दी थी इंडस्ट्री.
रिंकू घोष आखिरी बार साल 2014 में ‘नगीना’ फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म में रिंकू के साथ प्रदीप पांडे चिंटू एक्टर थे. अब 9 साल बाद रिंकू की फिल्म ‘आंगन की लक्ष्मी’ रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है.
रिंकू घोष शादी कर मस्कट चली गई थीं
दरअसल, रिंकू घोष ने साल 2015 में बिजनेसमैन अमित दत्ता से शादी कर ली और मस्कट चली गई थीं. काफी समय मस्कट में रहने के बाद कोरोना महामारी खत्म होते ही इंडिया लौट आईं और मुंबई में ही अपने हस्बैंड के साथ शिफ्ट हो गईं. रिंकू के फैंस उन्हें मिस करते थे लेकिन नवरात्रि के पावन पर्व के ठीक पहले रिंकू ने फैंस को खुशखबरी दे दिया. रिंकू की फिल्म ‘आंगन की लक्ष्मी’ नवरात्रि के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो चुकी है.
‘आंगन की लक्ष्मी’ में बनी लक्ष्मी
‘आंगन की लक्ष्मी’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में रिंकू माता लक्ष्मी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी आस्था और विश्वास की है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि जिस घर में बहू, बेटी की इज्जत नहीं होती, वहां मां लक्ष्मी टिकती नहीं बल्कि गुस्सा होकर चली जाती हैं. ट्रेलर में फिल्म का हीरो रिक्शा चलाते नजर आ रहा है और बेटी का रोल प्ले कर रही संचिता बनर्जी भी अपने पिता की मदद करते हुए रिक्शा चलाती है. भोजपुरी के स्टार कलाकार कुणाल सिंह एक अमीर शख्स की भूमिका में हैं, जो रिक्शावाली की बेटी को अपनी बहू बना लेते हैं. रिंकू के फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
अपने अभिनय से भोजपुरी सिनेमा पर राज करने वाली रिंकू इस फिल्म में तो नजर आएंगी ही, इसके अलावा एक और फिल्म ‘देवरानी-जेठानी’ की शूटिंग भी पूरी की है.
.
Tags: Bhojpuri Actress, Rinku ghosh
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन