फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम को रिलीज हुए दस साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां
बॉलीवुड के किंग खान किसी को बुलाएं और वो ना आएं ऐसा हो सकता है क्या! ज्यादातर लोग कहेंगे कि ऐसा हो ही नहीं सकता! मगर आपको बता दें कि ऐसा हुआ था. हिंदी सिनेमा में एक शख्स ऐसे हैं, जो शाहरुख की लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आए.
कौन नहीं आए? कहां नहीं आए? क्यों नहीं आए? इन सवालों के जवाब की कहानी जुड़ी है फिल्म 'ओम शांति ओम' से. इस फिल्म को रिलीज हुए दस साल पूरे हो गए हैं. फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने इसकी खुशी ट्विटर पर भी जाहिर की है.
फिल्म की सक्सेस से लेकर इसका अलग प्लॉट, हिंदी क्लासिक्स को ट्रिब्यूट और दीपिका पादुकोण के डेब्यू के अलावा भी फिल्म से जुड़ी कई ऐसी कहानियां हैं, जो अनकही और अनसुनी हैं.
इन्हीं में से एक है शाहरुख खान की कहानी. फिल्म का मल्टी-स्टारर टाइटल ट्रैक दीवानगी-दीवानगी तो आपने सुना ही होगा. इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के कई सितारों को शामिल किया गया था. रानी मुखर्जी, काजोल, धर्मेंद्र से लेकर तब्बू तक इस गाने में झूमते-गाते नजर आए थे.
इसी फिल्म के लिए फराह खान दिलीप कुमार और सायरा बानो को बुलाना चाहती थीं. इस पर शाहरुख ने फराह से वादा किया कि वो उन दोनों को खुद जाकर फिल्म सेट पर लाएंगे.
Can’t believe its #10YearsOfOSO .. feels like yesterday.thank you 4 the lov it still gets.. @iamsrk @deepikapadukone going 2pakao ul 2day pic.twitter.com/EPRJBVVdel
— Farah Khan (@TheFarahKhan) November 9, 2017
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dilip Kumar, Farah khan, Om shanti om, Shahrukh khan