17 Years Of Kal Ho Naa Ho: प्रीति जिंटा ने शेयर किया वीडियो, इमोशनल पोस्ट में दिया 'ज्ञान'

कल हो ना हो (Photo Credit- @realpz/Instagram Video)
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने फिल्म 'कल हो ना हो' के 17 साल (17 years of Kal Ho Naa Ho) पूरे होने पर दिलचस्प पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ प्रीति ने फैंस को 'ज्ञान' भी दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2020, 8:20 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार्स प्रीति जिंटा (Preity Zinta), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'कल हो ना हो' (Kal Ho Naa Ho) बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म को रिलीज हुए आज 17 साल (17 Years Of Kal Ho Naa Ho) हो गए हैं. वहीं इस खास मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को पुराने दिनों की याद आ गई. उन्होंने इस फिल्म की एक क्लिप शेयर करते हुए इससे जुड़ी यादें शेयर की हैं. उन्होंने फिल्म से जुड़े हर एक्टर का नाम लेते हुए उन्हें शुक्रिया भी कहा है.
दरअसल, प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट फिल्म 'कल हो ना हो' के 17 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो इस फिल्म से मशहूर गाने 'कुछ तो हुआ है' का वीडियो है. इस क्लिप में 'कल हो ना हो' की नैना यानी प्रीति जिंटा गाती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही वीडियो के आखिर में 'कल हो ना हो' के 17 साल का पोस्टर दिखाई दे रहा है. यहां देखें प्रीति जिंटा द्वारा शेयर किया गया पोस्ट-
इस वीडियो के साथ प्रिति जिंटा ने लिखा- 'आज 'कल हो ना हो' की याद में... एक फिल्म जिसने मुझे एक साथ हंसाया और रुलाया. ये शायद अब तक की सबसे बेहतरीन लिखी हुई फिल्म है. शुक्रिया करण जौहर, निखिल आडवाणी, शाहरुख खान, सैफ, जया आंटी और फिल्म को यादगान बनाने वाली पूरी कास्ट और क्रू...का शुक्रिया. तो दोस्तों मैं आपको जो ज्ञान दे सकती हूं वो ये है- आज अपनी जिंदगी पूरी तरह जी लो, क्या पता कल हो ना हो #17YearsOfKalHoNaaHo #KHNH #KalHoNaaHo #Love #Friendship #Memories #Ting'.
दरअसल, प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट फिल्म 'कल हो ना हो' के 17 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो इस फिल्म से मशहूर गाने 'कुछ तो हुआ है' का वीडियो है. इस क्लिप में 'कल हो ना हो' की नैना यानी प्रीति जिंटा गाती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही वीडियो के आखिर में 'कल हो ना हो' के 17 साल का पोस्टर दिखाई दे रहा है. यहां देखें प्रीति जिंटा द्वारा शेयर किया गया पोस्ट-
View this post on Instagram
इस वीडियो के साथ प्रिति जिंटा ने लिखा- 'आज 'कल हो ना हो' की याद में... एक फिल्म जिसने मुझे एक साथ हंसाया और रुलाया. ये शायद अब तक की सबसे बेहतरीन लिखी हुई फिल्म है. शुक्रिया करण जौहर, निखिल आडवाणी, शाहरुख खान, सैफ, जया आंटी और फिल्म को यादगान बनाने वाली पूरी कास्ट और क्रू...का शुक्रिया. तो दोस्तों मैं आपको जो ज्ञान दे सकती हूं वो ये है- आज अपनी जिंदगी पूरी तरह जी लो, क्या पता कल हो ना हो #17YearsOfKalHoNaaHo #KHNH #KalHoNaaHo #Love #Friendship #Memories #Ting'.