नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ (War) आज से दो साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म के जबरदस्त एक्शन और स्क्रिप्ट ने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा था. फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के स्टनिंग लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा था. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी. ऋतिक रोशन ने फिल्म के रिलीज के दो साल होने पर बताया है कि उन्होंने यह फिल्म क्यों साइन की थी और पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ने पर उनका रिएक्शन कैसा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शकों ने फिल्म ‘वॉर’ को लेकर जिस तरह का रिस्पॉन्स दिया था, उससे ऋतिक अपने दिल की बात सुनने के लिए प्रेरित हुए थे. वे कहते हैं, ‘जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तब मुझे इसमें कुछ नजर नहीं आया था, जिससे मैं एक्साइटेड होता. यह मुझे सस्ती और हल्की सी चीज लग रही थी. उस वक्त मैं ‘सुपर 30′ जैसी रियल फिल्म में ध्यान दे रहा था.’
एक्टर आगे कहते हैं, ‘जब सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा ने मेरा रिएक्शन सुना तो वे जल्दी से मेरे घर आए. फिर मैं 5 मिनट में पूरी स्क्रिप्ट समझ गया.’ तब आदित्य चोपड़ा ने ऋतिक से मुलाकात के दौरान कहा था कि वे इसे फिल्म ‘धूम 2’ की तरह समझें. ऋतिक एडवेंचर के शौकीन हैं. वे अपने इस शौक के बारे में कहते हैं, ‘मैं एडवेंचर को लेकर जुनूनी हूं. यह मेरे काम और उन लोगों में नजर आता है, जिनके साथ में जुड़ता हूं. मैंने एक्टिंग को उन किस्सों और किरदारों के जरिए जिया है, जो सौभाग्य से मुझे मिले हैं.’
इस फिल्म के जरिए टाइगर श्रॉफ को ऋतिक के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था, जिसे वे अपना आइडल मानते हैं. उन्होंने एक बार कहा था, ‘मैं डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे इस फिल्म में मौका दिया. इस फिल्म से मुझे अपने ऑनस्क्रीन आइडल के साथ काम करने का मौका मिला. मैंने इस चैलेंज का भरपूर लुत्फ उठाया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hrithik Roshan, Tiger Shroff, War