होम /न्यूज /मनोरंजन /'DDLJ' के 26 साल: इंटरनेट पर फिर से छाया फिल्म का सबसे शानदार सीन-डायलॉग, देखें VIDEO

'DDLJ' के 26 साल: इंटरनेट पर फिर से छाया फिल्म का सबसे शानदार सीन-डायलॉग, देखें VIDEO

10 अक्टूबर 2021 को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की रिलीज के 26 साल हो चुके हैं.

10 अक्टूबर 2021 को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की रिलीज के 26 साल हो चुके हैं.

काजोल (Kajol) ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमरीश पुरी कहते हैं कि, 'जा सिमरन जा, जी ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) को रिलीज हुए 26 साल हो चुके हैं, लेकिन इसका जादू आज भी दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोलता है. 10 अक्टूबर 1995 को रिलीज की गई इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), काजोल (Kajol) और अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने लीड रोल किया था. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख और काजोल ने इतना दमदार अभिनय किया कि वे भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर हो गए.

    यह फिल्म रोमांटिक थी, लेकिन इसमें परिवार, संस्कार, बाप-बेटे के बदलते रिश्ते, बाप-बेटी के रिश्ते, प्यार, इजहार और प्रेमी-प्रेमिका के मिलन को बहुत ही खूबसूरती से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया गया था. काजोल ने फिल्म के 26 साल होने पर फिल्म के लास्ट सीन के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

    View this post on Instagram

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

    वीडियो में अमरीश पुरी काजोल का हाथ मजबूती से पकड़े रहते हैं. फिर वे काजोल का हाथ छोड़कर कहते हैं कि, ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी…’. इस वीडियो के कैप्शन में काजोल ने लिखा है कि, ‘सिमरन ने 26 साल पहले ट्रेन पकड़ी थी और इस प्यार के लिए हम आज भी सभी दर्शकों का धन्यवाद कर रहे हैं’.

    फिल्म के वीडियो एडिटर केशव नायडू ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘डीडीएलजे’ एक ऐसी फिल्म थी, जो हर लिहाज से शानदार थी. फिर चाहे वह अभिनय हो या निर्देशन, पटकथा हो या संगीत या फिर परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण. इसके अलावा स्विट्जरलैंड के घास के मैदान और पंजाब के सरसों के खेतों ने भी फिल्म में चार चांद लगा दिए.

    नायडू ने कहा था कि, उन्हें फिल्म का वह दृश्य सबसे अच्छा लगा, जब सिमरन राज से कहती है कि वह उस व्यक्ति से शादी करने जा रही है, जिससे न तो वह कभी मिली है और न ही उसे कभी देखा है. नायडू ने कहा, ‘यह दृश्य शानदार था क्योंकि इसे बहुत अच्छी तरह फिल्माया गया था. मैं वहीं से उनका दीवाना हो गया. मैं समझ गया था कि ये दोनों आगे बहुत अच्छा करने वाले हैं, खासकर काजोल. उन्होंने गजब का अभिनय किया. शाहरुख भी उसी रंग में दिखाई दिए, जिसके लिए वे हमेशा जाने जाते थे.’

    Tags: Amrish puri, Dilwale Dulhania Le Jayenge, Kajol, Kajol Devgn, Shah rukh khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें