होम /न्यूज /मनोरंजन /'राम लखन' को हुए 34 साल; ये 13 चेहरे कर देंगे आपकी यादें ताजा, पीछे खड़े दांए से दूसरे शख्स को पहचाने आप?

'राम लखन' को हुए 34 साल; ये 13 चेहरे कर देंगे आपकी यादें ताजा, पीछे खड़े दांए से दूसरे शख्स को पहचाने आप?

फिल्म 'राम लखन' को हुए 34 साल. (PC: instagram@madhuri dixit)

फिल्म 'राम लखन' को हुए 34 साल. (PC: instagram@madhuri dixit)

34 Years of Ram Lakhan: सुभाष घई (Shubhash Ghai) की फिल्म 'राम लखन' को आज 34 साल हो गए हैं. आज ही के दिन साल 1989 में य ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

27 जनवरी 1989 को रिलीज हुई थी 'राम लखन'.
फिल्म में अन्नू कपूर भी अहम भूमिका में थे.

मुंबई. सुभाष घई (Shubhash Ghai) साल 1989 में बड़े बजट की मसाला फिल्म ‘राम लखन’ (Ram Lakhan) लेकर आए थे. रिपब्लिक डे (Republic Day) के मौके पर इस फिल्म को 27 जनवरी 1989 को रिलीज किया गया था. यानी इस फिल्म ने आज 34 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने काम किया था और कमर्शियली यह फिल्म काफी सफल रही थी. आइए, आपको फिल्म से जुड़ा 34 साल पुराना एक फोटो दिखाते हैं. इनमें कलाकारों की जवानी के दिनों की झलक देखी जा सकती है. कुछ चेहरे जहां आप आसानी से पहचान लेंगे. वहीं, कुछ चेहरे ऐसे हैं, जिन्हें पहचान पाना आसान नहीं है.

सुभाष घई की यह फिल्म दो भाईयों को केन्द्र में रखकर बनी थी. साल 1989 में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ​इस फिल्म ने करीब 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म को अब भी लोग देखना पसंद करते हैं. फिल्म में शामिल सभी कलाकारों के लिए यह फिल्म खास बन गई थी. आइए, आपको फोटो में शामिल कलाकारों के बारे में बताते हैं.

ram lakhan, subhash ghai, madhuri dixit, jackie shroff, anil kapoor, rakhee, paresh rawal, gulshan grover, sonika gill, annu kapoor, bollywood old photos, bollywood stories, bollywood news

34 साल पुराना यह फोटो माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर किया था शेयर.

पीछे लेफ्ट टू राइट
1. राजा मुराद (सर जॉन) 2. परेश रावल (भानू नाथ) 3. अमरीश पुरी (भीषम्बर नाथ) 4. गुलशन ग्रोवर (केसरिया विलायती) 5. अन्नू कपूर (शिव चरण माथुर) 6. आनंद बलराज (देवरथ नाथ)

पहली पंक्ति लेफ्ट टू राइट
7. सईद जाफरी (अरुण कश्यप) 8. डिम्पल कपाड़िया (गीता कश्यप) 9. जैकी श्रॉफ (राम प्रताप सिंह) 10. राखी (शारदा प्रताप सिंह) 11. अनिल कपूर (लखन प्रताप सिंह) 12. माधुरी दीक्षित (राधा) 13. सोनिका गिल (विविया)

राज कपूर को पत्नी कृष्णा ने दिया था अल्टीमेटम; घर छोड़ होटल में रहीं, इस बात से थीं नाराज, टूटते-टूटते बचा घर

34 साल पुराना यह फोटो माधुरी ​दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. फोटो में कई दिग्गज कलाकार हैं. इनमें से कुछ कलाकार मनोरंजन की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. वहीं, जैकी, माधुरी, अनिल, डिम्पल, परेश आदि अब भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. पीछे खड़े कलाकरों में दांए से दूसरे नम्बर पर अन्नू कपूर हैं. फिलहाल अन्नू की तबीयत नासाज है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी.

Tags: Amrish puri, Anil kapoor, Jackie Shroff, Madhuri dixit, Paresh rawal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें