दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के अचानक निधन से उनके चाहने वाले सदमे में हैं.
नई दिल्ली. विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है. उनके अचानक निधन की अफवाह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. यानी आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड सितारे भी इस खबर से सकते में आ गए और इसी गलतफहमी में कई सितारों ने सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेताको श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. वहीं, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए दिग्गज अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना तक कर डाली.
अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विक्रम गोखले सर द्वारा निभाई गई उनकी भूमिकाओं में काफी गंभीरताएं थीं. वह हमेशा डटे रहे. मुझे उनके साथ स्क्रीन टाइम शेयर करने का सौभाग्य मिला. उनका जाना बेहद दुखद है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. आरआईपी विक्रम सर. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.’
वहीं, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने भी एक ट्वीट कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘बेहतरीन प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक अनुभवी अभिनेता विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, उनके प्रदर्शन के लिए हिंदी और मराठी सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. ओम शांति.’
टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस’ फेम अली गोनी ने विक्रम गोखले के निधन की खबर के तुरंत बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे विक्रम गोखले सर.’ बता दें, विक्रम गोखले 82 साल के थे और विक्रम बीते 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी.
विक्रम गोखले ‘अग्निपथ’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं. ऐसे में दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर ने मनोरंजन जगत में ही नहीं पूरे देश को शोक में डुबा दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actors, Entertainment news.