Aadhaar Trailer: क्या भारत से India में शामिल हो पाएगा ये गांव... !

आधार फिल्म
जियो स्टूटियो (Jio Studios) और दृश्यम फिल्म्स ने अपनी आने वाली फिल्म 'आधार' (Aadhaar) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. निर्देशक सुमन घोष की ये कहानी झारखंड के जमुआ गांव के उस शख्स की कहानी है, जिसे अपना पहला आधार कार्ड नंबर मिलता है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 13, 2021, 5:07 PM IST
मुंबई. जियो स्टूटियो (Jio Studios) और दृश्यम फिल्म्स ने अपनी आने वाली फिल्म 'आधार' (Aadhaar) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ये फिल्म एक ऐसे गांव की कहानी है जो दुनिया की सबसे बड़ी पहचान स्कीन आधार का नंबर पाने की कोशिश करता है. जियो स्टूटियो ने अपनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 5 फरवरी को रिलीज होगी.
निर्देशक सुमन घोष की ये कहानी झारखंड के जमुआ गांव के उस शख्स की कहानी है, जिसे अपना पहला आधार कार्ड नंबर मिलता है. इस फिल्म में इस शख्स का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं एक्टर विनीत कुमार. इसके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला, रघुबीर यादव जैसे कई एक्टर नजर आने वाले हैं.
आप भी देखिए इस फिल्म का ये ट्रेलर.
बता दें कि ये दूसरी फिल्म है, जब जियो स्टूटियो और दृश्यम फिल्म्स एकसाथ आए हैं. इससे पहले इस जोड़ी की फिल्म 'रामप्रसाद की तेरहवी' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म 'रामप्रसाद की तेरहवी' का निर्देशन प्रसिद्ध एक्ट्रेस सीमा पावाह ने किया था और वो उनकी पहली निर्देशित फिल्म है. वहीं सुमन घोष 'आधार' के जरिए अपनी पहली हिंदी फिल्म निर्देशित कर रहे हैं.
निर्देशक सुमन घोष की ये कहानी झारखंड के जमुआ गांव के उस शख्स की कहानी है, जिसे अपना पहला आधार कार्ड नंबर मिलता है. इस फिल्म में इस शख्स का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं एक्टर विनीत कुमार. इसके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला, रघुबीर यादव जैसे कई एक्टर नजर आने वाले हैं.
आप भी देखिए इस फिल्म का ये ट्रेलर.
बता दें कि ये दूसरी फिल्म है, जब जियो स्टूटियो और दृश्यम फिल्म्स एकसाथ आए हैं. इससे पहले इस जोड़ी की फिल्म 'रामप्रसाद की तेरहवी' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म 'रामप्रसाद की तेरहवी' का निर्देशन प्रसिद्ध एक्ट्रेस सीमा पावाह ने किया था और वो उनकी पहली निर्देशित फिल्म है. वहीं सुमन घोष 'आधार' के जरिए अपनी पहली हिंदी फिल्म निर्देशित कर रहे हैं.