नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने एक नया वीडियो शेयर किया. (फोटो साभारः Instagram @aaliyanawazuddin)
मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Wif Aaliya) पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने हालातों के बारे में बताया है. इसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह से उनके घर में ही कहीं आने जाने से रोका जा रहा है. आलिया और उनके वकील ने हाल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार पर उन्हें टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. इस मामले आलिया ने पुलिस में भी शिकायत की हुई है. लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस भी इसमें कुछ नहीं कर रही है. आलिया को गार्ड्स की निगरानी में रखा हुआ है. आलिया ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, उसमें यही दिख रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui Video) हरे रंग के नाइट ड्रेस में हैं. उन्होंने हाथ में टॉवल पकड़ा हुआ है. वह अपने बेटे को नहलाने के लिए लेकर जा रही हैं. लेकिन एक महिला गार्ड उन्हें रोक देती हैं और कहती हैं कि आपको इसकी परमिशन नहीं है. आलिया इस रिएक्ट करती हैं,”क्यों अलाउड नहीं हैं?” गार्ड कहती हैं, “हमको बोला गया है.”
View this post on Instagram
आलिया फिर बोलती हैं, “नहीं, फिर क्यों अलाउड नहीं है? मेरे घर में मुझे ही अलाउड नहीं है. जबतक मेरे बच्चे नहीं थे, तब तक मुझे खाने तक की प्रोब्लम होती रही. खाना भी नहीं मिला. लेकिन अब मेरे बच्चे आ गए तो उन्हें नहलाऊं भी नहीं. उनके ऊपर भी कंडिशन. वो बच्चा जल जाए गीजर से? कुछ हो जाए फिर?” गार्ड फिर एक्सक्यूज देते हुए कहती हैं, “क्या कर सकते हैं? हम लोगों को बोला गया है.”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन का आदेश?
आलिया फिर पूछती हैं किसने बोला है? गार्ड कहती हैं कि बहन ने. आलिया फिर पूछती हैं कि कौन बहन? इसके बाद वह रिकॉर्ड करने वाले को अपने साथ लेकर किसी पास जाती हैं और पूछती हैं कि किसने कहा है कि मुझे अलाउड नहीं है. सामने से जवाब आता है कि हमसे कहा गया है. आलिया फिर कुछ कहती हैं, तभी कैमरा बंद हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nawazuddin siddiqui