शादी में आमिर खान और कार्तिक आर्यन ने जमाया रंग. (pc:instagram@viralbhayani)
मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हाल ही एक शादी में मस्ती देखने को मिली. भोपाल में हुई एक शादी में दोनों एक्टर्स ने शिरकत की थी. इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए दोनों कलाकारों ने बॉलीवुड गानों पर जमकर कदम थिरकाए. प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर पर फिल्माए गाने ‘तूने मारी एंट्री’ पर दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आमिर और कार्तिक को मस्ती में यूं डांस करते देखना लोगों को काफी अच्छा लग रहा है. यह पहला मौका है जब दोनों सितारे एक साथ किसी इवेंट में यूं मस्ती करते दिखे हैं. आमिर और कार्तिक दोनों ने ही ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था. वीडियो में कार्तिक जहां गाने के डांस स्टेप करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वहीं, आमिर अपने अंदाज में नाचते दिख रहे हैं.
हर पल को कर रहे एंजॉय
आमिर ने पिछले साल एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लेने की बात कही थी. आमिर का कहना था, ‘मैं बीते 35 सालों से काम कर रहा हूं. इस दौरान मेरा सिर्फ काम पर फोकस रहा. मेरे इर्द गिर्द जो लोग थे मैंने उनके साथ सही से वक्त ही नहीं गुजारा. ऐसे में अब ब्रेक लेकर अपने करीबी लोगों के साथ समय बिताना चाहता हूं.’ शादी में 57 साल के आमिर को नाचते देख लग रहा है कि वे अपने हर पल को एंजॉय करने की कोशिश कर रहे हैं.
Bollywood GOAT #AamirKhan spotted singing ‘aye ho mere zindagi mein’ at a wedding event in Bhopal. pic.twitter.com/BxhLveW5Uy
— RAJ (@Raj_Hindustaani) January 30, 2023
फंक्शन के दौरान आमिर खान ने अपनी आवाज का जादू भी बिखेरा. उन्होंने अपनी हिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ को गाना ‘आए हो मेरी जिंदगी…’ स्टेज पर सुनाया. आमिर के साथ कार्तिक भी गाने पर होंठ हिलाते दिखे. आमिर के साथ शादी में मौजूद सभी लोग झूमते दिखे. कार्तिक ने भी इस दौरान ‘कौन नच दी…’ गाने की कोशिश की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Kartik Aryan