आमिर खान ने फैन से रिक्वेस्ट करके फोटो क्लिक कराई. (फोटो साभारः ट्विटरः @BEINGKKHALID)
मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपने परिवार को अपना समय देने में व्यस्त हैं. पिछले दिनों बेटी आयरा की इंगेजमेंट में धमाल मचाने के बाद अब वह अपनी पूर्व पत्नी किरण राव (Kiran Rao) और बेटे आजाद को अपना समय दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद के साथ आमिर खान की फीफा विश्व कप 2022 की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. तीनों को इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था, जब वे कतर से लौटे थे.
अब आमिर खान के फैन्स ने उनकी तस्वीरें ऑनलाइन शेयर की हैं, जिसमें उन्हें अपनी पूर्व पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ देखा जा सकता है. एक नेटिजन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में से एक में आमिर खान अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. फैंस संग फोटो क्लिक कराने के बाद में वह अपना फोन उनमें से एक को सौंप देते हैं और उससे गुजारिश करते हैं कि वह किरण और आजाद के साथ उनकी एक फोटो क्लिक कर दे.
#AamirKhan and family enjoying #WorldCup in #qatar am really happy to see him having a good time after the failure of his film #LSC . pic.twitter.com/F7H02pmAJQ
— Khalid (@BEINGKKHALID) November 30, 2022
वीडियो में आमिर के बेटे आजाद को गले में अर्जेंटीना का झंडा लपेटा हुआ है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा- ‘परिवार के साथ कतर में फीफा 2022 वर्ल्ड कप एंजॉय करते हुए आमिर खान. मैं उन्हें देखकर सच में बहुत ज्यादा खुश हुआ.’ और भी कई यूजर्स ने आमिर खान और उनके परिवार का वीडियो शेयर किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और नागा चैतन्य भी नजर आए थे. फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर और फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. इससे पहले उन्होंने कुछ इंटरव्यूज में बताया था कि उन्हें अपने परिवार को समय ना दे पाने को लेकर आज भी पछतावा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Bollywood, Kiran Rao