आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने खुलासा किया है कि जब वह एक किशोरी थी तब उनका एक व्यक्ति ने यौन शोषण (Sexual exploitation) किया था. यह खुलासा इरा खान के यह बताने के एक महीने बाद आया है कि उनका 4 वर्ष से अधिक समय तक डिप्रेशन (Depression) का इलाज चला है.
इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई 10 मिनट की एक वीडियो में कहा, ‘जब मैं 14 वर्ष की थी तब मेरा यौन उत्पीड़न किया गया. वह इस अर्थ में थोड़ी अजीब स्थिति थी कि मुझे नहीं पता था कि व्यक्ति को पता है कि वह क्या कर रहा था, मैं उसे एक तरह से जानती थी. वह हर दिन नहीं हो रहा था.’
इरा खान ने रविवार को एक वीडियो क्लिप में कहा, ‘मुझे यह सब समझने में लगभग एक साल लग गया, फिर मैंने तुरंत अपने माता-पिता को एक ईमेल लिखा और खुद को उस स्थिति से बाहर निकाला.’ 23 वर्षीय इरा ने कहा कि जब वह उस स्थिति से बाहर आ गई, तो उन्हें अब उसका बुरा नहीं लगता था. उन्होंने कहा कि हालांकि, उन्हें यह सोचकर गुस्सा आता था कि उन्होंने वैसा कैसे होने दिया.
इरा ने कहा, ‘मैं डरी नहीं, मुझे ऐसा लग रहा था कि वह अब मेरे साथ नहीं हो रहा है और वह खत्म हो गया है. मैं आगे बढ़ गई लेकिन यह ऐसा कुछ नहीं था जिसने मुझे जीवन भर डराया हो और ऐसा कुछ भी नहीं जिससे मुझे वैसा महसूस हो जो मैनें 18-20 वर्ष की आयु में महसूस किया था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Depression, Ira Khan, Sexual Abuse, Sexual violence