‘Laal Singh Chaddha’ New Release Date: आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)’ की फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका ये इंतजार अभी खत्म नहीं होगा, क्योंकि एक बार फिर से इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. एक बार फिर से ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट पोस्टपोंड हो गई है. पहले ये फिल्म सिनेमाघरों में 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली थी.
अब मेकर्स ने इसे 11 अगस्त को रिलीज करने का फैसला लिया है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने मेकर्स की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल बयान को ट्वीट किया है, जिसमें लिखा हुआ है, ‘यह घोषणा की जाती है कि हमारी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ योजना के अनुसार 14 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम फिल्म को समय पर पूरा नहीं कर पा रहे हैं. फिल्म अब 11 अगस्त 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’
इसमें आगे लिखा गया है, ‘हम भूषण कुमार, टी सीरीज, ओम राउत और आदिपुरुष की पूरी टीम को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं. प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान अभिनीत उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट को स्थानांतरित करने के लिए हम उन्हें शुक्रिया कहना चाहते हैं और लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो सकती है.’
बता दें, ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी वर्जन है. फिल्म की शूटिंग साल 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसमें देरी हुई है. फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है, जिन्होंने आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी म्यूजिकल ड्रामा ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की. फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी और एरिक रोथ ने साथ में लिखी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aamir khan, Laal Singh Chaddha