टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का दसवां सीजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है. जिसमें आज यानि कि शुक्रवार को आने वाले स्पेशल शो 'कर्मवीर' में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, खास मेहमान के तौर पर शामिल होंगे. जहां आमिर, अमिताभ से सवाल करते नज़र आएंगे.
जी हां, शुक्रवार के एपिसोड में अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' के प्रमोशन के लिए केबीसी में ख़ास मेहमान के तौर पर शामिल होंगे. जहां आमिर खान, अमिताभ से ऐसा सवाल कर देते हैं जिसको सुनने के बाद बिग बी काफी ज्यादा असमंजस की स्थिति में नज़र आते हैं.
दरअसल आमिर, बिग बी से पूछते हैं कि क्या कभी घर देर से जाने के कारण- A. आपको घर में एंट्री नहीं मिलती? B. जया जी ने कहा हो, क्या ये कोई वक्त है आने का? C. घर में घुसने के लिए सिक्योरिटी को पटाना पड़ा? या D. भूखा सोना पड़ा? आमिर का ये सवाल सुनकर अमिताभ सकते में आ जाते हैं और मुस्कुरा देते हैं.
इसके अलावा आमिर खान ने अमिताभ का एक डायलॉग 'आई कैन लाफ इन इंग्लिश' भी शो के दौरन बोला और फिर अमिताभ से उनकी किसी फिल्म का एक डायलॉग बोलने के लिए कहा. जिस पर बिग बी ने आमिर की एक फिल्म का डायलॉग 'बन्दे हैं हम उसके' सुनाया. बहरहाल आज का शो काफी मजेदार होने वाला है ये तो इस वीडियो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
लेकिन आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जो आमिर और अमिताभ केबीसी के दौरान आमने सामने हो रहे हैं बल्कि आमिर अपनी फिल्म 'दिल चाहता है' के दौरान भी शो में शामिल हुए थे. देखिए वीडियो...
बता दें आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' में अमिताभ बच्चन भी ख़ास भूमिका में हैं वहीं फिल्म में दोनों दिग्गज स्टार्स के साथ कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नज़र आने वाली हैं. ये फिल्म 8 नवम्बर को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें:
अब Google Map पर आमिर खान बनेंगे आपके साथी, गधे से पहुंचाएंगे घरब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aamir khan, Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, KBC, Youtube
FIRST PUBLISHED : November 02, 2018, 17:50 IST