होम /न्यूज /मनोरंजन /बॉलीवुड का बड़ा स्टार सलमान खान को समझता था घमंडी, नहीं करना चाहता था साथ काम, 1 घटना ने बदला खेल

बॉलीवुड का बड़ा स्टार सलमान खान को समझता था घमंडी, नहीं करना चाहता था साथ काम, 1 घटना ने बदला खेल

सलमान खान ने बॉलीवुड में कई लोगों को मौका दिया और बड़ा स्टार बनाया.  (फोटो साभारः Instagram @beingSalman)

सलमान खान ने बॉलीवुड में कई लोगों को मौका दिया और बड़ा स्टार बनाया. (फोटो साभारः Instagram @beingSalman)

Aamir Khan and Salman Khan Friendship: आमिर खान और सलमान खान ने फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में एक साथ काम किया था. लेकिन आ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. सलमान खान (Salman Khan) फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं, जिनका स्टारडम पिछले 3 दशकों से लगातार कायम है. 90 के दशक में जब लगातार उनकी फिल्में सुपर हिट होना शुरू हुई तो इससे कई स्टार्स के काम पर असर पड़ा था. आज सलमान खान को फैंस के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के भी कई लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं. उनके स्वभाव से उनके मुरीद हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब सलमान खान को आमिर खान (Aamir Khan) ने घमंडी समझ लिया था.

साल 1994 में आई सलमान खान और आमिर खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को रिलीज हुए भले ही काफी साल बीत चुके है. लेकिन अब तक इस फिल्म से जुड़े किस्से हमें कहीं ना कहीं कहीं सुनने को मिल ही जाते हैं. इस फिल्म के कई किस्से तो काफी मशहूर हैं. बात अगर इस फिल्म की स्टारकास्ट की करें तो इसमें आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. फैन्स ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था.

Salman Khan, Aamir Khan, Aamir Khan offers a new film to Salman Khan, Salman Khan collaborate with Aamir Khan, Salman Khan Aamir Khan film, Andaz Apna Apna,Salman Khan new filim, Aamir Khan new Film

29 साल बाद आमने-सामने सलमान-आमिर खान

सलमान को पसंद नहीं करते थे आमिर खान
साल 2013 में करण जौहर के चैट शो में खुद आमिर खान ने इस फिल्म के कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बताया था. बातचीत के दौरान आमिर ने कहा था ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था. उस वक्त वो सलमान को पसंद नहीं करते थे. वह उन्हें रूड और घमंडी समझते थे. आमिर ने अपनी बात में ये भी बताया था कि उन्होंने सोच लिया था कि वह भविष्य में उनके साथ कभी दोबारा काम नहीं करेंगे.

रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग फिर नजर आईं जाह्नवी कपूर, दिखा ग्लैमरस लुक, यूजर बोले- कितनों को…

एक घटना ने बदल दी थी आमिर की सोच
इस किस्से का जिक्र करते हुए आमिर ने कहा, ‘ फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में काम करने के बाद हमारी मुलाकात साल 2002 में एक बार फिर से हुई. ये उस दौरान की बात थी जब मैं अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ अलग होने के दौर से गुजर रहा था. उस वक्त मैं काफी परेशान भी था. इस परेशानी के चलते मुझे शराब की भी लत लग गई थी. उस दौरान एक शाम सलमान मुझसे मिलने आए और साथ मैं काफी समय तक बैठे. ढेर सारी बातों का सिलसिला जारी था. सलमान के साथ उस दौरान वक्त बीताने के बाद मुझे पता चला कि सलमान खान कितने अलग स्वभाव के हैं. इतना ही नहीं मेरी सोच भी उनके प्रति उस दिन के बाद से बिलकुल बदल गई और तब हमारी असली मायनों में दोस्ती हुई जो देखते ही देखते और ज्यादा मजबूत होती गई.’

Tags: Aamir khan, Entertainment news., Entertainment Special, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें