होम /न्यूज /मनोरंजन /सलमान खान की बहन की थी शादी, आमिर खान ने गाया गाना, झूम कर नाची थी एक्स वाइफ, खूब मचाया धमाल

सलमान खान की बहन की थी शादी, आमिर खान ने गाया गाना, झूम कर नाची थी एक्स वाइफ, खूब मचाया धमाल

अर्पिता की शादी में आमिर खान का अंदाज. (फोटो साभार: beingsalmankhan/Instagram)

अर्पिता की शादी में आमिर खान का अंदाज. (फोटो साभार: beingsalmankhan/Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) की शादी में खान ब्रदर्स ने खूब मस्ती की थी. धूमधाम से हुई इस श ...अधिक पढ़ें

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) की अपनी बहन अर्पिता खान की शादी एक्टर आयुष शर्मा से हुई है. इनकी शादी को कई साल हो गए हैं लेकिन चर्चा गाहे-बेगाहे आज भी होती रहती है. अर्पिता की शादी में पहुंचें मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने तो समा बांध दिया था. आमिर का साथ देने सलमान भी स्टेज पर चढ़ गए और किरण राव भी खूब थिरकीं. सालों बाद भी अर्पिता की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आमिर खान एक काबिल एक्टर और फिल्ममेकर तो हैं ही एक अच्छे सिंगर भी हैं. आमिर यूं तो हमेशा शांत रहते हैं लेकिन बात जब भाईजान की बहन की हो तो उनका अंदाज देखने लायक था. आमिर के इस थ्रोबैक वीडियो को देख मन प्रसन्न हो जाएगा. आमिर माइक पकड़े जब गा रहे थे और किरण राव डांस कर रही थीं तो सलमान भी वहीं मंडरा रहे थे.

1994 में मिस वर्ल्ड के दौरान मुश्किल में थीं ऐश्वर्या, हटाना चाहती थीं ‘बिकिनी राउंड’, कहा था-भारतीय होने से..

आमिर-किरण की ऐसी मस्ती पहले नहीं देखी होगी
साल 2014 में हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में अर्पिता और आयुष शर्मा की शादी का समारोह था. इस शादी में बॉलीवुड अधिकतर सितारे पहुंचें हुए थे. स्टेज पर मीका सिंह के साथ आमिर खान भी मौजूद थे. माइक थाम आमिर ने अपनी फिल्म ‘गुलाम’ का हिट गाना ‘ऐ क्या बोलती तू’ गाने लगे तो सलमान भी गाने लगे. इसी दौरान आमिर को गाता देख सलमान किरण का हाथ पकड़ स्टेज पर ले आए. व्हाइट कलर की फ्रॉक पहने किरण राव भी झूम-झूम कर डांस करने लगीं. इस मस्ती में मीका सिंह भी साथ दे रहे थे.
" isDesktop="true" id="5470411" >
शादी में सलमान के साथ-साथ थे आमिर
अर्पिता और आयुष की शादी में आमिर खान भी बड़े भाई की भूमिका में नजर आए थे. आमिर की एक फोटो सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें दुल्हन बनीं अर्पिता के साथ साफा पहने भाईयों के साथ आमिर भी उन्हें स्टेज की तरफ ले जा रहे थे.

salman khan, aamir khan

(फोटो साभार: beingsalmankhan/Instagram)

ये भी पढ़िए-‘उतरन’ एक्ट्रेस का पति से हुआ तलाक, फिर 10 साल छोटे एक्टर से हुआ प्यार, मां ने जताया ऐतराज तो छोड़ दिया घर

आमिर-किरण अब अलग चुके हैं
अब अर्पिता और आयुष दो प्यारे-प्यारे बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं, सलमान अक्सर इनके साथ मस्ती करते नजर आते हैं. वहीं आमिर खान और किरण राव खुशनुमा शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद एक दूसरे से अलग हो चुके हैं, हालांकि अब भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. इनका एक बेटा भी है, आमिर-किरण अपने बेटे की परवरिश मिलजुल कर कर रहे हैं.

Tags: Aamir khan, Ayush Sharma, Entertainment Throwback, Kiran Rao, Mika singh, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें