आमिर खान के बेटे जुनैद अपनी फिल्मी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं.
मुंबईः बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ यानी आमिर खान (Aamir Khan) ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद ब्रेक लिया है. फिलहाल उन्होंने अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन इन दिनों वह चर्चा में हैं. हालांकि, वह अपनी फिल्मों या पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि अपने बेटे जुनैद को लेकर सुर्खियों में हैं. जुनैद (Junaid Khan) जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. वह यशराज बैनर की ‘महाराजा’ फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू करेंगे. हालांकि, जुनैद की पहली फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है कि चर्चा है कि उन्हें दूसरी फिल्मों के ऑफर (Junaid Khan Bollywood Debut) भी मिलने लगे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराजा की रिलीज से पहले ही जुनैद के पास दूसरी फिल्म का ऑफर आ गया है. उन्हें साउथ की एक सुपरहिट 150 करोड़ कमाने वाली फिल्म के हिंदी रीमेक का ऑफर मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ (Love Today) के हिंदी रीमेक पर काम शुरू हो गया है. जिसके लिए आमिर खान के बेटे यानी जुनैद को अप्रोच किया गया है.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लव टुडे के हिंदी रीमेक में जुनैद खान लीड रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं. हालांकि, अब तक इसके बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. ना तो मेकर्स की ओर से और ना ही जुनैद की ओर से इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन, कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर बात पूरी हो चुकीहै और जुनैद का इसमें लीड रोल में नजर आना लगभग तय माना जा रहा है.
‘लव टुडे’ की बात करें तो यह फिल्म 2022 में ही रिलीज हुई थी, जो कि एक लव स्टोरी है. इस फिल्म में साउथ एक्टर प्रदीप रंगनाथन और अभिनेत्री इवाना लीड रोल में हैं. फिल्म साउथ के दर्शकों के बीच खूब पसंद क गई थी और एक्टर्स के काम को भी खूब वाहवाही मिली. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म मात्र 5 करोड़ के बजट में बनी है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म का डायरेक्शन प्रदीप ने किया था.
.
Tags: Aamir khan, Bollywood, Entertainment