हैदर अली खान और ईवा ग्रोवर की एक बेटी भी है. (फोटो साभार:evagrover8/Instagram)
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर (Eva Grover) ने हैदर अली खान (Hyder Ali Khan) से शादी की थी. ईवा ने पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काम किया है. ईवा को सभी जानते और पहचानते हैं. हैदर अली बॉलीवुड के फिल्ममेकर-डायरेक्टर ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के छोटे बेटे हैं और आमिर खान (Aamir Khan) के सौतेले भाई हैं. हैदर ने ‘दिल तो दीवाना है’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ईवा और हैदर ने जब एक दूसरे से प्यार कर शादी किया था तो यह नहीं सोचा था कि उनकी शादी आपसी मारपीट तक पहुंचेगी और टूट जाएगी.
ईवा ग्रोवर और हैदर अली खान शादी के बाद एक बेटी के मां-बाप भी बने. शादी के कुछ सालों बाद लड़ाई और आपसी झगड़े बढ़ते गए. हालात मारपीट तक जा पहुंची. ईवा ने हैदर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया. ईवा की मानें तो उन्होंने अपनी शादी बचाने की हर संभव कोशिश की थी. 10 साल तक किसी तरह अपनी गृहस्थी की गाड़ी खींची, लेकिन बचा न सकी. जब ईवा ने घरेलू हिंसा के बारे में खुलासा किया था तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था.
टीवी के फेमस शो 'ऑफिस-ऑफिस' और ‘माय फ्रेंड गणेशा’ में ईवा ग्रोवर काम कर चुकी हैं. ईवा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘उन्हें लगा था कि बेटी निशिता के पैदा होने के बाद हैदर में सुधार आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने हर कोशिश करके देख ली आखिरकार तंग आकर तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया. ईवा अपनी बेटी के साथ रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Tahir hussain
आईपीएल में किस गेंदबाज ने ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, कितने भारतीय शामिल, चौंका सकता है एक नाम
ग्रेवी में डालने पर फट जाती है दही, 5 आसान तरीकों से करें मिक्स, नहीं रहेगा फटने का डर, स्वाद भी होगा दोगुना
OMG कहानी : वकील साहब ध्यान लगाते रह गए, कोर्ट पहुंचकर भोलेनाथ ने कर दी वकालत, आज भी रखी है केस फाइल, PHOTOS