आमिर खान अब एक और साउथ इंडियन फिल्म के रीमेक में दिख सकते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) दक्षिण के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ काम करने वाले हैं. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) के 10वें संस्करण से इतर ‘पीअीआई’ से बातचीत में सेतुपति ने इस खबर की पुष्टि की.
सेतुपति ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘हमलोगों की बातचीत चल रही है और जल्द इस बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी.’’ दोनों अभिनेताओं के साथ में फिल्म करने की खबरें पिछले महीने उस समय से शुरू हुईं जब तमिल फिल्म ‘सांगा तमिझन’ के सेट पर सेतुपति और ‘दंगल’ के अभिनेता की मुलाकात हुई थी.
शाहरुख और अमिताभ के प्रशंसक हैं सेतुपति
41 वर्षीय अभिनेता ने यह भी बताया कि वह शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरी खुशकिस्मती रही कि आईएफएफएम में मुख्य अतिथि रहे शाहरुख से मेरी मुलाकात हुई. उन्होंने कहा, ‘‘अमिताभ बच्चन मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं और मैंने ‘पिंक’ समेत उनकी कई फिल्में देखी हैं.’’ आईएफएफएम में सेतुपति ने अपनी तमिल फिल्म ‘सुपर डीलक्स’ के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता.
.
Tags: Aamir khan, Bollywood
बॉलीवुड में काम कर चुके हैं ये हॉलीवुड सितारे, एक ने तो गाने पर जमकर लगाए थे ठुमके, क्या आपने किया नोटिस?
PHOTOS: महाकाल की भक्ति में लीन सारा अली खान, अभिषेक कर लिया आशीर्वाद, तस्वीरों में दिखा सादगी भरा अंदाज
Identify this Actor: ऐसी हो गई है फिल्मों के इस फेमस हीरो की हालत? पहचानना भी है मुश्किल, दादा थे फेमस सिंगर