नई दिल्लीः 15 साल तक साथ रहने के बाद, आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Amin Hajee) ने 3 जुलाई को एक स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक की घोषणा की है. 'लगान' (Lagaan) के सेट पर पहली बार मिले इस कपल ने 2005 में शादी की थी. दोनों ने 'पीपली लाइव', 'डेल्ही बेली' और 'दंगल' (Dangal) सहित कई सफल फिल्मों में साथ काम किया था. कपल के इस ऐलान ने आमिर खान के करीबी दोस्त अमीन हाजी (Amin Hajee) समेत फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों को सदमे में डाल दिया है.
कपल के फैसले के बारे में बात करते हुए, हाजी कहते हैं, 'मेरे परिवार को इस बारे में बीते कुछ समय से पता था, लेकिन आमिर और किरण ने आज इसकी घोषणा करने का फैसला किया है. जैसा कि हमने बताया है कि वे कारगिल में बेटे आजाद के साथ हैं. दरअसल, किरण ने आज सुबह मुझे एक तस्वीर भेजी थी. मैंने इसे अपने परिवार को दिखाया और उनसे कहा कि वे अब भी साथ हैं, लेकिन उनका मैरिटल स्टेटस बदल गया है.'

(फोटो साभारः Instagram/_kiranraokhan)
हाजी ने आगे कहा कि उन्होंने कपल से बात करने की कोशिश की थी कि क्या चीजें फिर से सुधर सकती हैं. वे कहते हैं, 'आमिर मेरी शादी में बेस्ट मैन था और मैं उनकी शादी में बेस्ट मैन था. इसलिए यह हमारा निजी नुकसान है. हमने साथ बैठकर इस पर चर्चा की, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि ये लोग तब तक कोई निर्णय नहीं लेते, जब तक वे इसे अच्छी तरह समझ नहीं लेते. मैं उन्हें समझा नहीं सका कि आप ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन काश मैं ऐसा कर पाता. मैं उन दोनों और उनके फैसले का सम्मान करता हूं. मुझे पता है कि यह उनके लिए भी दिल तोड़ने वाला निर्णय था. मेरा वाकई में दिल टूट गया है और मैंने अपनी पत्नी को बताया कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी हार है. कभी-कभी दो अच्छे लोग, एक साथ होने के लिए नहीं बने होते.'
हाजी, जो कपल के फैसले से दुखी हैं, चाहते हैं कि वे एक साथ मजबूत रहें. वे आगे कहते हैं, 'आमिर और किरण समझदार हैं. वे साथ में एक बेहतरीन टीम हैं, जिन्होंने निजी और पेशेवर मोर्चे पर कई सफलताएं हासिल की हैं. हमें उनका सम्मान करना है, उनसे प्यार करना है और बिना कोई सवाल उठाए इस फैसले को स्वीकार करना है. मैं उनकी खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं और चाहता हूं कि वे हमेशा साथ रहें.'undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aamir khan, Kiran Rao
FIRST PUBLISHED : July 03, 2021, 18:41 IST