पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन की याद दिला देगा Thugs of Hindostan का ट्रेलर

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर रिलीज.
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर रिलीज.
- News18Hindi
- Last Updated: September 27, 2018, 2:04 PM IST
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर काफी इंप्रेसिव है लेकिन हॉलीवुड फैन्स को ये पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन की याद दिलाएगा. बाकी 'पाइरेट्स' को छोड़कर अगर यशराज बैनर तले आ रही 'ठग्स' की बात करें तो सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस काफी दमदार है.
अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम आजाद है जो अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ है. आजाद का गैंग और उसकी पकड़ इतनी मजबूत है कि गोरे भी उससे घबराए हुए हैं. अपनी इस घबराहट का इलाज करने के लिए वो एक ऐसे ठग की तलाश करते हैं तो आजाद से मुकाबला करने में उनका साथ दे सके. इसके साथ होती है आमिर खान की एंट्री. आमिर 'फिरंगी मल्लाह' के किरदार में हैं जो अंग्रेजी हुकूमत और आजाद के बीच कभी इधर तो कभी उधर नजर आएंगे.
अब अगर आप एक्ट्रेसेज को लेकर कनफ्यूज हैं तो बता दें कि फातिमा सना शेख आजाद के गैंग में हैं. वहीं कटरीना के किरदार को लेकर ज्याद कुछ साफ तो नहीं पता चल पा रहा है. लेकिन वह आमिर के साथ नजर आने वाले हैं. आमिर और कटरीना के कुछ सीन्स का डोज ट्रेलर में भी दिया गया है.
अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम आजाद है जो अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ है. आजाद का गैंग और उसकी पकड़ इतनी मजबूत है कि गोरे भी उससे घबराए हुए हैं. अपनी इस घबराहट का इलाज करने के लिए वो एक ऐसे ठग की तलाश करते हैं तो आजाद से मुकाबला करने में उनका साथ दे सके. इसके साथ होती है आमिर खान की एंट्री. आमिर 'फिरंगी मल्लाह' के किरदार में हैं जो अंग्रेजी हुकूमत और आजाद के बीच कभी इधर तो कभी उधर नजर आएंगे.
अब अगर आप एक्ट्रेसेज को लेकर कनफ्यूज हैं तो बता दें कि फातिमा सना शेख आजाद के गैंग में हैं. वहीं कटरीना के किरदार को लेकर ज्याद कुछ साफ तो नहीं पता चल पा रहा है. लेकिन वह आमिर के साथ नजर आने वाले हैं. आमिर और कटरीना के कुछ सीन्स का डोज ट्रेलर में भी दिया गया है.