होम /न्यूज /मनोरंजन /'भाभीजी' शो के एक्टर आसिफ शेख ने बताई कड़वी सच्चाई, बोले- 'किसी को नहीं पड़ता फर्क', शो छोड़ने को लेकर कही ये बात

'भाभीजी' शो के एक्टर आसिफ शेख ने बताई कड़वी सच्चाई, बोले- 'किसी को नहीं पड़ता फर्क', शो छोड़ने को लेकर कही ये बात

शो में एक्टर्स के बदल जाने पर विभूती नारायण मिश्रा का किरदान निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख ने कहा कि कंटेंट किंग है. (फोटो साभार-Instagram@iaasifsheikhofficial)

शो में एक्टर्स के बदल जाने पर विभूती नारायण मिश्रा का किरदान निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख ने कहा कि कंटेंट किंग है. (फोटो साभार-Instagram@iaasifsheikhofficial)

भाभी जी घर पर हैं एक्टर आसिफ शेख ने हाल ही में इंटरव्यू पर शो छोड़ने वाले एक्टर्स के बारे में बात की है. आसिफ शेख ने बत ...अधिक पढ़ें

मुंबई. टेलीविजन का मशहूर शो भाभी जी घर पर हैं बीते कई सालों से लगातार दर्शकों को गुदगुदा रहा है. शो के किरदारों को लोगों ने खूब प्यार दिया. साथ ही इस शो की पॉपुलरिटी साल दर साल बढ़ती जा रही है. इस शो के किरादारों की भी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बीते कई साल से लगातार इस शो में आने किरदारों के कलाकार तो बदल गए लेकिन किरदार आज भी लोगों के दिल में बसे हुए हैं. शो में एक्टर्स के बदल जाने पर विभूती नारायण मिश्रा का किरदान निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख ने कहा कि कंटेंट किंग है.

शो में एक्टर्स के बदल जाने के बाद किसी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. दरअसल शो में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर्स शिल्पा शिंदे, सोम्या टंडन जैसे कई कलाकारों ने शो को छोड़ दिया. शो में विभूती मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख ने ईटाइम्स को इंटरव्यू में कहा, ‘कंटेंट ही असली किंग है. जो एक्टर्स शो को छोड़ जाते हैं उससे खास फर्क नहीं पड़ता.

खुद बताई सच्चाई

लोग एक्टर्स को ज्यादा याद नहीं रखते हैं बल्कि किरदार लोगों के दिल में रह जाते हैं. इससे ये साबित होता है कि कंटेंट ही असली किंग है.’ बता दें कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो के एक्टर रोहितशॉ गौर, शिल्पा शिंदे और सोम्या टंडन शो को अलविदा कह दिया है. शो के दौरान कई एक्टर्स बदल गए हैं. लेकिन आसिफ शेख लगातार 8 साल शो के साथ जुड़े हुए हैं. आसिफ शेख के किरदार को भी काफी पसंद किया जाता है. आसिफ के डायलॉग्स भी सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं.

सोशल मीडिया पर भी स्टार हैं आसिफ शेख
भाभीजी घर पर हैं सीरियल से पॉपुलरिटी हासिल करने वाले एक्टर आसिफ शेख सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. शो पर प्रमोशन के लिए आने वाले फिल्मी सितारों के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. आसिफ लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. भाभीजी घर पर हैं सीरियल के अलावा आसिफ ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. साथ ही आसिफ अब टीवी की दुनिया के बड़े स्टार हैं.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें